Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्या संयोग है… एक ने जीत की हैट्रिक लगाई तो दूसरी ने हार की… चुनावी समीकरण भी कुछ यूँ रहा 👇

50 पाठकों ने अब तक पढा

नितेश कटियार की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ चुका है। कई जगहों पर उम्मीदवारों ने जीत की हैट्रिक भी लगाई है। ऐसे में यूपी की उन्नाव सीट भी उसी लिस्ट में शामिल है, जिसमें एक जीत की हैट्रिक तो एक हार की हैट्रिक लगी है। 

यहां से बीजेपी के उम्मीदवार साक्षी महाराज ने जीत की हैट्रिक लगाई है तो वहीं इंडिया गठबंधन से सपा की उम्मीदवार अनु टंडन की हार की हैट्रिक लगी है। यहां हुए कड़े मुकाबले में साक्षी महाराज ने अनु टंडन को हराया है।

उन्नाव सीट से साक्षी महाराज ने 2014 से लेकर 2024 तक का लोकसभा चुनाव लड़ा और विजय हासिल की है। 2014 और 2019 में मोदी लहर के चलते साक्षी महाराज आसानी से चुनाव जीत गए थे लेकिन 2024 में चुनाव जीतने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

इस बार साक्षी महाराज को 616133 मत मिले। उन्‍हें 47.03 प्रतिशत वोट मिले। साल 2014 के चुनाव में 5188340 मत हासिल हुए थे और उनका मत प्रतिशत भी 43.18 रहा। वहीं, 2019 में साक्षी महाराज को 703507 मत मिले और उनको 56.87 प्रतिशत मत हासिल हुए।

अनु ने तीन बार लड़ा लोकसभा का चुनाव

दूसरी तरफ, चुनाव में हार की हैट्रिक लगाने वाली सपा की उम्मीदवार अनु टंडन को 2024 के चुनाव में 44.06 मत प्रतिशत के साथ 580315 मत मिले। इसके बाद भी उन्‍हें हार का मुंह देखना पड़ा। 

अनु टंडन ने वैसे तो उन्नाव सीट से चार बार चुनाव लड़ा है। इसमें उन्होंने तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा। उन्‍हें एक बार जीत मिली और दो बार हार का मुंह देखना पड़ा यहां की जनता ने उन्हें 2009 के चुनाव में हाथों हाथ लिया था और भारी बहुमत से चुनाव जिताकर संसद भेजा भी था।

एक बार ही मिल सकी जीत

2019 के चुनाव में अनु टंडन ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और उनको मात्र 185634 मत मिले और उनका मत 15 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार 2014 के चुनाव में अनु को 197098 मत हासिल हुए और उनका 16.66 मत प्रतिशत रहा। उनको दोनों ही बार हार का मुंह देखना पड़ा।

साक्षी महाराज की हैट्रिक नही रोक सकीं

हालांकि इस चुनाव में पहले जैसा करंट नहीं देखने को मिला था और न ही कोई लहर थी और इसके साथ ही आम जनता में साक्षी महाराज के प्रति नाराजगी भी थी लेकिन जनता ने मोदी योगी के नाम पर वोट किया था। 

अनु टंडन को उम्मीद थी इस बार सारे रिकार्ड टूट जाएंगे और वह साक्षी महाराज की हैट्रिक नहीं लगने देंगी लेकिन ऐसा हो न सका।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़