Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पायल ने NEET परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर जीएम एकेडमी का बढाया मान

74 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर(देवरिया)। नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 2022 बैच की पायल मद्धेशिया पुत्री विनोद मद्धेशिया ने नीट परीक्षा में सर्वाधिक 662 अंक लाकर आल इण्डिया 19632 वा और कैटेगरी वाइज 8629 वा स्थान लाकर अपने माता, पिता गुरु और विद्यालय का मान सम्मान बढ़ाया है। इनकी सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने बधाई देते हुए बच्ची के मंगलमय जीवन की कामना की है।

जी एम एकेडमी के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने पायल और उसके माता पिता को बधाई देते हुए उसके बड़े भाई आर्यन जो जी एम एकेडमी का 2020 का छात्र रहा है, और वर्तमान में कर्नाटक से एमबीबीएस तीसरी वर्ष का विद्यार्थी भी है, को भी पायल को समय समय पर उचित सलाह देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उसके मंगलमय जीवन की कामना की।

श्री द्विवेदी ने छात्रा और उसके भाई दोनो के बारे में बताया कि ये दोनो छात्र छात्राएं हमारे यह के बड़े ही मेहनती विद्यार्थी रह हैं, इनकी सफलता पर हमे बहुत ही खुशी है। यह सफलता पायल के लगन, आत्मविश्वास, और दृढ़ निश्चय के साथ पढ़ाई की तो है ही, साथ में इसके माता पिता और परिवार का माहौल भी बहुत ही बड़ा कारण रहा है।

पायल ने कहा कि हमे एक अच्छा डाक्टर बन कर राष्ट्र सेवा करनी है और माता पिता तथा अपने गुरुजनों के आशा के अनुरूप अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करना है।

विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि हम इस वर्ष से और भी अनुभवी अध्यापकों के द्वारा विद्यालय में अध्यापन कार्य कराना शुरू कर दिए हैं, जिससे आने वाले समय में हम जेईई, नीट तथा अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में और अधिक से अधिक विद्यार्थी देकर राष्ट्रोत्थान में सहयोग दे सकें।

पायल की इस सफलता पर विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापक अध्यापिकाओं के अलावा पायल के सभी सगे संबंधियों ने बधाइयां दी है। हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़