अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी एकबार फिर से देश में सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रही लेकिन उसे बहुमत मिलेगा यह कहना मुश्किल है। कांग्रेस पार्टी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। कांग्रेस पार्टी करीब 99 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी में समाजवादी पार्टी और बंगाल में टीएमसी ने बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। बीजेपी हिमाचल औऱ उत्तराखंड स्वीप करती दिखाई दे रही है लेकिन हरियाणा और राजस्थान में उसे नुकसान हुआ है। जिन राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करती दिखाई दे रही है, उनमें मध्य प्रदेश और गुजरात हो सकते हैं।
दक्षिण भारत में तमिलनाडु में बीजेपी का कोई भी प्रत्याशी किसी भी सीट पर आगे नहीं चल रहा है लेकिन केरल की त्रिशुर सीट बीजेपी की झोली में आ सकती है। कांग्रेस पार्टी के नेता पवन खेड़ा से जब सवाल किया गया कि क्या वो एनडीए के नेताओं के टच में हैं तो उन्होंने कहा कि पर्दे के पीछे चल रही हर चीज पब्लिक नहीं की जाती। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो हम 295 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
लोकसभा चुनाव परिणाम के रुझान यह इशारा कर रहे हैं कि एनडीए सरकार वापसी कर सकती है लेकिन बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल पाएगा यह कहना मुश्किल है। इस बीच राहुल गांधी कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."