Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर कितना आश्वस्त है ये सपा के जिला सचिव? पढिए पूरी खबर

49 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा, “मेरा यकीन यह कहता है कि इस बार भाजपा यूपी में 50 सीटों के अंदर रहेगी. 50 से ज्यादा सीट गठबंधन जीतने जा रहा है. यूपी में 30 सीटें ऐसी हैं जिनपर इंडिया गठबंधन जीत चुका है. 20 सीटें ऐसी हैं जिनपर वो एज पर है. अगर इन 20 सीटों पर भाजपा ने बेईमानी नहीं की तो इंडिया गठबंधन यूपी में 55 सीटों से ज्यादा जीत रहा है.

समाजवादी पार्टी के जिला सचिव नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम ने कहा, “भाजपा वाले बस कहने के लिए कह रहे हैं कि उनकी 400 पार सीटें आएंगी भाजपा का 400 पार का नारा हवा हवाई व फिजूली है। भाजपा 250 सीट भी नही ला पा रही है।

भाजपा का केरल व तमिलनाडू व उत्तर प्रदेश व बिहार व मिजोरम व कनार्टक व दिल्ली व झारखंड व पंजाब व मध्यप्रदेश व राजस्थान व महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है फिर उनकी 400 सीट आएंगी कहां से? मैं फिर से कह रहा हूं आज की तारीख में भाजपा यूपी में साफ हो रही है.यह मेरा दावा है.

मैं नन्दकिशोर दुबे वन्देमातरम फिर से कोई दावा करने की बजाए, यह कहना चाहूंगा कि देश की जनता भाजपा को हराना चाह रही है। मेरा मानना है कि भाजपा 180-220 सीट के बीच जाती हुई दिख रही है। विपक्ष की सारी पार्टियां मेजोरिटी तक पहुंच चुकी हैं। मेरा मानना है कि आज की तारीख में इंडिया गठबंधन सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है।

4 जून को चुनाव का परिणाम आयेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इस अंतिम फैसलें को भाजपा को भी स्वीकार करना होगा और हम इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी भी स्वीकार करेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़