Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अपने काफिले हादसे की बढा चढ़ा कर खबर पेश करने से आहत हैं करण भूषण सिंह, पढिए पूरी खबर

17 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा। उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण ने कार हादसे पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। बुधवार को गोंडा में करण भूषण के काफिले की गाड़ी से बाइक की टक्कर के चलते दो युवकों को मौत हो गई थी।

हादसे के 24 घंटे बाद करण भूषण की प्रतिक्रिया सामने आई है। गुरुवार को उन्‍होंने कहा- ‘मैं अपने कार्यक्रम में पहुंच चुका था। पीछे काफिले की गाड़ी से हादसा हुआ। मेरी पूरे परिवार के साथ संवेदना है। जो मेरे लायक होगा वह मैं हमेशा करूंगा। जानकारी होने पर मैंने अपनी गाड़ी भेजकर दोनों बच्चों को अस्पताल भिजवाया। मेरे लोग अस्पताल में मौजूद थे।’

पत्रकारों से बातचीत में ब्रजभूषण सिंह के पुत्र ने कहा कि रोड क्रॉस कर रही महिला से दोनों बच्चे भिड़ गए थे। इस दौरान यह गाड़ी पहुंच गई जब हादसा हुआ। पोस्टमार्टम करवाया है। अंतिम संस्कार में भी शामिल थे। 

कैसरगंज में भाजपा काफिले की गाड़ी से बच्चों की मौत पर सीएम योगी का आया बड़ा बयान…

मीडिया में मुझे आरोपी बताया जा रहा है ऐसा कुछ नहीं है। मैं बहुत आगे अपने काफिले के साथ था। करण भूषण का कहना है कि ‘खबरें चल रही हैं कि कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। महिला पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। ये अलग से इमेज बनाने की कोशिश हुई है। मेरा अभी राजनीतिक करियर शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन कल से फोन आ रहे हैं और घटना को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। एक तरीके से इमेज खराब की जा रही है। ये बहुत गलत है।’

गौरतलब है कि करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने चार लोगों को कुचल दिया था। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे जा रही एक महिला भी घायल हो गई है। चश्‍मदीदों का कहना है कि हादसे के बाद भी काफिले की गाड़ी रुकी नहीं।

बेटे के काफिला की कार से दो बच्चों की मौत के मामले में बृजभूषण ने दिया सफाई, कहा… . 

दुर्घटना में निदुरा गांव के रेहान (17) और शहजाद खान (24) की मौत हो गई, जबकि 60 साल की सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और फॉर्च्युनर को कब्जे में लिया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़