ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बागपत: यूपी के बागपत में एक चूहे को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ झगड़ा उसके मरने के बाद भी खत्म नहीं हुआ है। दो साल पहले इस मामले में जमकर लाठी डंडे चले थे।
एक पक्ष ने जुलाई 2022 में ही मुकदमा दर्ज कराया था। अब दूसरे पक्ष के आरोपों पर पुलिस ने अदालत के आदेश पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूरे इलाके में चूहे की मौत के बाद भी चल रही इस रंजिश की जमकर चर्चा हो रही है।
बड़ौत इलाके में रहने वाले कृष्णपाल सिंह ने बताया कि 27 जुलाई 2022 को उनका बेटा संचित अपने घर के सामने खाली प्लॉट में चूहा छोड़ने गया था। उनके पड़ोसी राजेश शर्मा और उनके परिवार ने चूहा छोड़ने का विरोध किया और बेटे को गालियां दीं।
बेटे ने घर आकर पूरी बात बताई तो हम लोग पड़ोसी के घर बातचीत करने पहुंचे। उन लोगों ने लाठी डंडों से हमारे ऊपर हमला कर दिया। हमले में मेरे अलावा संचित और नितिन घायल हो गए। कृष्णपाल का आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर तो मुकदमा दर्ज कर लिया पर हमारी सुनवाई नहीं हुई। इस पर हमने अदालत की शरण ली।
दो महिलाओं समेत छह पर मुकदमा
इस पूरे मामले में पुलिस ने अपना रुख स्पष्ट किया है। पुलिस ने बताया कि जुलाई 2022 में चूहा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। एक पक्ष ने उसी समय मुकदमा दर्ज करा दिया था।
अब दूसरे पक्ष कृष्णपाल की तहरीर पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, जिस चूहे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है, उसकी मौत हुई है या नहीं, यह जांच के बाद पता चल पाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."