चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच: सौतेले भाई से बलात्कार की शिकार हुई 15 वर्षीय मासूम पीड़ित बालिका न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस के जरिए कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण वह न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई। न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई। इस पर पीठ ने अधिकारियों को पत्र लिखा।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में विधि व्यवस्था के अनुसार प्रभावी कार्यवाही कराने के लिए एसपी, डीआईजी, एडीजीपी और डीजीपी को पत्र भेजा गया है।
थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र की एक अवयस्क बालिका की ओर से दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि उसके साथ घर में उसके सौतेले भाई ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार किया।
तीसरी बार बलात्कार किए जाने पर उसे इसका पता चला, तो उसने अपने पिता और सौतेली मां से यह घटना बताई। इस पर उसे घर में बुरी तरह मार पीट कर प्रताड़ित किया गया। इस घटना का किसी से जिक्र न करने की चेतावनी भी दी गई।
ऐसी स्थिति में वह किसी तरह घर से निकलकर अपनी ननिहाल गई और वहां अपने मामा को इस घटना की जानकारी दी। इस पर उसके मामा और मौसी उसे लेकर थाना कोतवाली नानपारा गए।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस पर वह जिला मुख्यालय एसपी से गुहार करने गई, वह नहीं मिले। पीड़िता ने न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष अपनी आपबीती सुनाई और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
सीडब्लूसी ने थाना कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। इसमें बलात्कार की पुष्टि होने के बावजूद भी पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित ने अपनी मौसी के साथ एसपी से मिलकर न्याय की गुहार की। फिर भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने सीडब्लूसी पीठ के अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव एवं सदस्य गण दीपमाला प्रधान, नवनीत मिश्रा और अर्चना पांडे के समक्ष उपस्थित हुई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."