Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 2:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

खेल की आड़ में लूट का धंधा… सुनकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

53 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम और ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना को सोमवार को इंदिरानगर इलाके से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सरगना गिरोह के सदस्यों के साथ फर्जी कॉल सेंटर भी चलाता था। वह विदेशी हैकरों के साथ मिलकर पूरा गोरखधंधा चला रहा था। आरोपित के पास से दो 2 लैपटॉप और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

एसटीएफ में तैनात पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि सूचना मिली थी कि इंदिरानगर इलाके में फर्ज़ी कॉल सेंटर खोलकर विदेशी हैकरों व साइबर क्रिमिनल्स के साथ मिलकर फ्रॉड करने वाला गैंग सक्रिय है। एसटीएफ टीम ने इंदिरानगर के सेक्टर-17 स्थित ओम प्लाजा अपार्टमेंट में दबिश दी। वहां से गिरोह के सरगना मो.दानिश को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि विदेशी हैकरों व साइबर क्रिमिनल्स https://accsmarket.com वेबसाइट चलाते हैं। इस वेबसाइट के लिए उसने फर्ज़ी टेलिग्राम आईडी ली। इसके बाद ऑनलाइन गैम्बलिंग गेम और ऐप तैयार किए।

बेंगलुरु में भी दर्ज है रिपोर्ट

गेम और ऐप तैयार करने के बाद उसने टेलिग्राम चैनल बनाया। उस पर लोगों को ऑनलाइन गैम्बलिंग में अधिक मुनाफा होने का झांसा देते थे। कई तरीके गेम्स पर लोग रुपये लगा खेलते थे। बेटिंग के दौरान करोड़ों रुपये का ऑनलाइन पेमेंट देश के अलग-अलग हिस्सों से आता था। आरोपित लोगों को रुपये हड़प लेता था। एसटीएफ के मुताबिक आरोपित पहले बेंगलुरु में था। वहां भी इसी तरह से उसने ऑनलाइन फ्रॉड किया था। उसके खिलाफ बेंगलुरु में भी रिपोर्ट दर्ज है। एसटीएफ गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता कर रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़