नितेश कटियार की रिपोर्ट
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 14 साल पहले जिस युवती से लव मैरिज की, उसी को मौत के घाट उतार दिया। सिरफिरे पति ने पहले पत्नी को बेल्ट और डंडे से पीट। इसके बाद उसे तीसरी मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। वहीं, पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम में रहने वाला राहुल तिवारी बेरोजगार था। राहुल तिवारी किराय के मकान में पत्नी सपना छोटे भाई अंकित, बेटे समर्थ (10), बेटी शौर्य के साथ रहता था। राहुल बेरोजगार था और नशे का लती था। सपना भजन गायिका थी, और किसी तरह से परिवार का पालन पोषण करती थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था।
गुरूवार देररात राहुल और सपना के बीच झगड़ा हुआ था। राहुल ने सपना को बेल्ट और डंडे से पिटाई कर रहा था। सपना छज्जे पर आकर बचाने की गुहार लगा रही थी। इसी दौरान राहुल ने उसे पीछे से धक्का दे दिया। नीचे गिरने की आवाज सुनकर सपना का देवर अंकित मौके पर पहुंच गया। पड़ोसियों की मदद से सपना को निजि अस्पताल ले गया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पत्नी की पिटाई करता था
सपना के पिता शिवकुमार शर्मा ने बताया कि राहुल ने झूठ बोलकर शादी की थी। शादी से पहले उसने बताया था कि एक बड़ी कंपनी में जॉब करता है। शादी के बाद पता चला कि वह बेरोजगार था। सपना से पैसे की मांग करता था, नहीं देने पर उसकी पिटाई करता था। जिसको लेकर हरबंश मोहाल और नौबस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें पुलिस ने समझौता करा दिया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."