शिव कुमार की रिपोर्ट
माता चिंतपूर्णी जाने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल यहां के रास्ते से गुजर रहे लोगों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि चिंतपूर्णी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगी है, जो बेकाबू हो रही।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर जिला ऊना में बधमाणा और सिद्ध चलेहड़ के जग पहाड़ी जंगलों में भीषण आग लगी थी, साथ ही डंगोह की शामलात भूमि में भी आग ने भयंकर रूप धारण कर रखा था। पता चला है कि अब चिंतपूर्णी क्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग बेकाबू होती जा रही है। मौके पर दमकल विभाग पहुंचा हुआ है, लेकिन अगर एक स्थान पर यदि आग पर काबू पाया जाता है तो फिर किसी दूसरे जंगल में भीषण आग भड़कने की सूचना आ जाती है।
उधर, आस-पास से गुजर रहे लोग खौफ के साए में है क्योंकि आग इतनी भयंकर है कि दूर तक इसकी लपटें नजर आ रही है। और तो और आग का धुआं इतना फैल गया कि सामने कुछ दिख तक नहीं रहा।