Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

…अकड़ मत दिखाईए, चुपचाप जाइए यहाँ से’…खुलेआम आईपीएस अधिकारी को दुत्कारते हुए भाजपा विधायक की हो रही है चर्चा

47 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला के साथ गोविन्द कटियार की रिपोर्ट

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। सोमवार रात चौकी इंचार्ज की प्रताड़ना से परेशान सब्जी विक्रेता ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। 

दारोगा की प्रताड़ना से आहत होकर आत्महत्या करने के मामले को लेकर गांव में पंचायत चल रही थी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह, ट्रेनी आईपीएस स्वतंत्र प्रभार समेत बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद थे। बिठूर से बीजेपी विधयक अभिजीत सांगा ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे थे। 

इसी दौरान विधायक की किसी बात पर ट्रेनी आईपीएस आमोल मुर्कट ने कहा कि मुझे मिलेगा तो कर दूंगा। आप पर्सनली मुझे क्यों बोल रहे हैं, मामला क्या चल रहा है। विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पुलिस के प्रति अविश्वास है, इसलिए मैं कह रहा हूं आप से।

इस बात पर ट्रेनी आईपीएस अपनी कुर्सी से खड़े होकर बगल में बैठे एसीपी से कहने लगे सर जाइए यहां से। 

इस पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि जाइए आप यहां से बिल्कुल जाइए, कोई जरूरत नहीं है। आप हमकों अकड़ मत दिखाइए। मैं भी जनता का प्रतिनिधी हूं, आप इस तरह से बात करेंगे मुझसे। 

इस पर आईपीए से ने कहा कि आप किस तरह की बातचीत कर रहें हैं। किस तरह का व्यवहार है आप का। इस पर ग्रामीण हो हल्ला कर बदसलूकी भरी भाषा का इस्तेमाल करने लगे। इसके बाद पुलिस गांव से बाहर निकल गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संचेडी थाना क्षेत्र स्थित कस्बा निवासी निवासी बालकृष्ण के पांच बेटे हैं, उनका सबसे छोटा बेटा सुनील (26) चकरपुर मंडी में सब्जी का ठेला लगाता था। 

पीड़ित परिवार का आरोप है कि चकरपुर मंडी चौकी इंचार्ज सत्येंद्र यादव और कांस्टेबल अजय उससे ठेला लगाने के नाम पर वसूली करते थे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते थे। सब्जी की दुकान में रखे सामान को फेंक देते थे। इसके साथ ही वसूली के एवरेज में सब्जी ले जाते थे।

चौकी इंचार्ज की डर की वजह से उसने सब्जी लगाना बंद कर दिया था। इसकी वजह से सुनील डिप्रेशन में चला गया था, उसने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया। इसमें उसने चौकी इंचार्ज और सिपाही अजय यादव की वजह से सुसाइड करने की बात की है। मृतक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल के मुताबिक संचेडी थाने पर सूचना मिली कि बीती रात सुनील नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया। सुनील सुसाइड करने से वीडियो बनाया गया था। इसमें चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र यादव और सिपाही अजय यादव पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। 

परिजनों की तहरीर पर तत्काल आईपीसी की धारा 306 के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में दोनों सरकारी कर्मी हैं। दोनों के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई शुरू करते हुए। इनके सस्पेंशन के लिए चुनाव आयोग को डीएम के माध्यम से अनुरोध किया गया है। वहां से अनुमति प्राप्त होने के बाद निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़