Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 8:29 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महिन्द्रा न्यू मॉडल XUB 3XO लांच होते ही 450 वाहनों की हुई बुकिंग

63 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। महिंद्रा एंड महिंद्रा कम्पनी ने XUB 3XO सोमवार को लांच कर जनपद वासियो को दिया तोहफा रानी की सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहीदवारा स्थित शोरुम मे लांचिंग के दौरान मुख्य अतिथ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अखिलेश मिश्र गुड्डू ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया शुभारंभ।

सेल्स मैनेजर गौतम यादव ने बताया कि नया माडल लांच होने से पहले ही अब तक लगभग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुकिंग के लिए 450 वाहन की बुकिंग हो चुकी है।

सेल्स मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया कि टाप माडल XUB 3XO अतिरिक्त सुबिधाओ के साथ लांच हुई वेस मॉडल की कीमत शोरूम प्राइज 7 लाख 49 हजार से शुरू है । बताया कि बेस मांडल से 6 एयर बैग फोरवील डिश, टॉप मॉडल में 3/-60 डिग्री कैमरा एलेक्सा एड्रास लेवल टू एड्रीनाक्स के 80 प्लस फीचर जो मोबाइल से कनेक्ट रहेगा 17 इंच एलावील 26.03 सेन्टी मीटर टच स्क्रीन , हरमन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम सेवन स्पीकर के साथ आज दिनांक 23/5/2024 को समय सायं लगभग 7 बजे सोमवार को लांंचिंग की गयी।

लांचिंग के दौरान दीप आटोमोबाइल महिन्द्रा के जनरल मैनेजर जितेन्द्र शर्मा , सी एफ ओ शाहनवाज खांन, डीलर प्रिंसिपल प्रकाश गुप्ता दीपक चतुर्वेदी एरिया सेल्स मैनेजर महिंद्रा कंपनी, प्रदीप गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, प्रभात गुप्ता अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही ग्राहक एव शहर के अग्रणी बैंक व फाइनेंसर उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़