हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
सीपत । लुतरा शरीफ में स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज़ाने इंसान अली में बच्चों की पढ़ाई को बेहतर और उन्नत करने के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास का ख्याल इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ द्वारा रखा जा रहा है। दरगाह के तमाम पदाधिकारी,खादिम और शिक्षक यहां पढ़ने वाले बच्चों के सुख सुविधाओं और उनकी जरूरतों का खास ख्याल रख रहे हैं।
विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गरीब और जरूरतमंद बच्चों को यहां रखकर निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उनके खाने-पीने,रहने,पढ़ने के इंतजाम से लेकर चिकित्सकीय व्यवस्था के अलावा तमाम तरह की सुख सुविधाओ का भी ख्याल किया जा रहा है। इसी कड़ी में बच्चों को स्वस्थ रखने रविवार की शाम को उनकी रुचि के हिसाब से उपलब्ध कराए गए स्पोर्ट्स किट का वितरण हाईकोर्ट के सीनियर वकील सैयद शौकत अली और जकात फाउंडेशन के अध्यक्ष सरफराज उर्फ पाशा खान, हाजी मोहम्मद रफीक, जरिया-ए- के बिलासपुर प्रभारी अलीम खान एवं इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ के चेयरमेन इरशाद अली ने अपने सहयोगियों के साथ किया। पढ़ाई का तनाव खत्म करने और उन्हें स्वस्थ रखने बच्चों को कई तरह के खेल सामग्री प्रदान की गई।
इस मौके पर सैय्यद शौकत अली ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें मन लगाकर अपने मकसद में पढ़ाई के जरिए कामयाब होने का आग्रह किया। स्वस्थ रहने के लिए उन्होंने योग की जानकारी दी। साथ ही आने वाले दिनों में यहां फिर से आकर विभिन्न छोटी छोटी विधिक, आपराधिक कानून की जानकारी देने शिविर लगाने के साथ ही योग के बारे में और ज्यादा विस्तार से उन्हें ज्ञान देने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जकात फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सरफराज उर्फ पाशा खान ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों की आगे की पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह की फंड की कमी नहीं आने देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर जकात फाउंडेशन उनके आगे की पढ़ाई को मुकम्मल कराएगा।
दरगाह इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली ने कहा कि समय समय पर बच्चों की तमाम तरह की जरूरत का ख्याल कमेटी के सभी पदाधिकारी रख रहे हैं। उनके खाने पीने पढ़ाई लिखाई से लेकर सोने उठने बैठने तक का बेहतर इंतेजाम कमेटी के जरिए किया जा रहा है। आने वाले दिनों में उनके पढ़ाई के स्तर को और ऊंचा किए जाने का प्रयास किया जाएगा। यहां पहुंचे समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों की पढ़ाई और उनके बेहतर कैरियर को लेकर अपनी बातें रखी। खेल सामग्री वितरण के बाद यहां मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों ने मदरसा में उपलब्ध सुविधाओं की कमेटी से जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं इन्तेज़ामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सचिव रियाज अशरफी, कोषाध्यक्ष रोशन खान,सदस्य मोहम्मद जुबेर, फिरोज खान, हाजी करीम बेग, महबूब खान,दरगाह के खादिम उस्मान खान,हाजी साबिर, मदरसा के प्रिंसिपल हाफ़िज़ रिजवान, हाफ़िज़ अब्दुल्लाह सहित तमाम जिम्मेदार लोग यहां मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."