इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। बेटी के टॉप करने पर उसके साथ स्कूल जा रही मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। बेटी ने CBSC में 10वीं में अपने स्कूल में टॉप किया है। जिस पर बेटी को मां-पिता के साथ स्कूल बुलाया गया था।
जिले के सोनूघाट के कोतवाली क्षेत्र के सनबीम स्कूल सोंदा के निकट सोमवार को अनियंत्रित डीसीएम की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम चालक नशे में धुत था। इस हादसे के बाद डीसीएम सड़क की पटरी से नीचे उतर गया।
स्कूल में सम्मानित होने के बाद बेटी मां के साथ घर लौट रही थी। तभी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने मां को जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रक पास की दुकानों में जाकर घुस गया।
लार थाना क्षेत्र के मठ अमौना निवासी प्रमोद गौड़ कोतवाली क्षेत्र के सोंदा स्थित भगवतीनगर में मकान बनवाकर पत्नी किरन देवी के साथ करीब दो वर्षों से निवास करते थे। प्रमोद गौड़ वर्तमान में आर्मी में फिरोजपुर में तैनात हैं। उनकी पत्नी किरन देवी अपने एक बेटे प्रीतम (18) और बेटी शीतल कुमारी (15) के साथ सोंदा स्थित भगवती नगर मुहल्ले में निजी मकान में रहती थीं। शीतल कुमारी एक निजी विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी, सोमवार की दोपहर 2 बजे उसका रिजल्ट निकला था। बेटी को विद्यालय में पहुंचा कर वह आवास पर वापस लौट रही थी।
उसी समय सलेमपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की मदद से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इधर, बेटा प्रीतम कक्षा आठवीं और बेटी शीतल दसवीं की छात्रा है। मां की मौत बाद दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया था।
मेडिकल कॉलेज पर शुभचिंतकों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। मृतका अपनी बेटी शीतल को आईएएस बनाना चाहती थी, उसकी यह इच्छा अधूरी रह गई। काल बनकर पीछे से आए डीसीएम ने अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर पहुंचे सीओ संजय कुमार रेड्डी व शहर कोतवाल वेदप्रकाश शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। महिला किरन की मौत के बाद परिजनों का रो-रो का बुरा हाल था।