चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की 13 सीट के लिए मतदान जारी है। चौथे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट हैं।
इस बीच कानपुर में बिठूर विधानसभा कंपोजिट विद्यालय प्रथम में धूप में लाइन में लगे युवाओं में मतदान को लेकर दिखा जोश। वहीं रतनलाल नगर निवासी अमित पाठक का बाइक से एक्सीडेंट हो गया है उसके बावजूद वह वोट डालने पहुंचे। उन्होंने रतनलाल नगर के पंडित विशंभर नाथ इंटर कॉलेज में वोट डाला।
वहीं, कानपुर के रतनलाल नगर में बुजुर्गों में मतदान को लेकर उत्साह दिखा। पंडित विशम्भर नाथ इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर पहुंची वृद्ध महिला की सिविल डिफेंस कार्यकर्ता ने मतदान स्थल तक पहुंचने में मदद की। वहीं दयानंद शर्मा व्हीलचेयर पर वोट डालने पहुंचे। इसके साथ ही कानपुर से एक और बानगी देखने को मिली। जहां कई दशकों से संघ से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता 59 वर्षीय बनारसी लाल मिश्र सुबह 6 बजे घर से मतदान के लिए साइकिल पर निकले। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होना था। लेकिन, वह समय से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।
बनारसी लाल मिश्र अकबरपुर लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत वोटर (मतदाता) हैं। रामकृष्ण नगर स्थित आरके मिशन स्कूल के गेट पर पहुंचे ही थे कि उनके चचेरे भाई श्रीनिवास पहुंचे और उन्होंने बनारसी लाल को उनके सगे बड़े भाई करुणा शंकर मिश्र के अचानक देहांत की सूचना दी। सामान्य तौर पर कोई भी व्यक्ति ऐसी खबर पाकर उल्टे पांव लौट जाता, लेकिन बनारसी लाल ने कुछ ऐसा किया कि सभी चकित रह गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."