Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘बंगाल में हर जगह कमल खिलेगा, हम बनाएंगे सोनार बांग्ला’ ; प बंगाल में अमित शाह

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी के साथ रोहित कुमार महतो की रिपोर्ट

आसनसोल(पश्चिम बंगाल): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया के समर्थन में शुक्रवार को एक रोडशो में हिस्सा लिया। फूलों से सजे ट्रक पर सवार शाह ने भीड़ को देख कर हाथ हिलाया और समर्थकों ने अमित शाह जी स्वागतम और भारत माता की जय व भाजपा जिंदाबाद जैसे नारे लगाए। शाह ने भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल सरकार और उनके सहयोगियों के कथित अत्याचार को समाप्त करने का संकल्प लिया।

भाजपा ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी

उन्होंने कहा कि आपने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार, उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी और अन्य नेताओं का बहुत अत्याचार सह लिया। आइए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की दिशा में काम करें। स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्रनाथ टैगोर और अन्य नोबल पुरस्कार विजेताओं जैसी शख्सियतों की मातृभूमि बंगाल को संदर्भित करते हुए शाह ने उम्मीद जताई कि अत्याचारों, भ्रष्टाचार, महिलाएं पर हमले और टीएमसी के आंतक को समाप्त कर भाजपा ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी।

एक किलोमीटर के रोडशो में भारी भीड़

व्यस्त रहने वाले जीटी रोड पर लगभग एक किलोमीटर के रोडशो में आसनसोल के अलग-अलग इलाकों से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। करीब एक घंटे के रोडशो के दौरान शाह, अहलूवालिया और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता ट्रक की छत पर बैठे थे। शाह ने इससे पहले दिन में राणाघाट और बीरभूम में रैलियों को संबोधित किया और संदेशखालि में कथित धार्मिक उत्पीड़न की घटनाओं की निंदा की।

ममता बनर्जी की आलोचना कीइसके साथ ही अमित शाह ने न्याय और जवाबदेही को बनाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) पर जनता को कथित तौर पर गुमराह करने के लिए बनर्जी की आलोचना की और टीएमसी सरकार में फैले भ्रष्टाचार को उजागर किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़