चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक शख्स ने बूढ़ी औरत को सिर्फ इस बात पर मार दिया क्योंकि शख्स ने उससे बीड़ी मांगी थी और महिला ने उसे इनकार कर दिया था। पूरे मामले की शिकायत मृतक महिला के पति ने पुलिस से की है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सिकंदरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव का है। यहां पर जयवीर सिंह एक परचून की दुकान चलाते हैं और मां रामदेवी और बेटी चांदनी के साथ रहते हैं। उनकी गैरमौजूदगी में राम देवी दुकान चलाती हैं। पुलिस ने बताया कि 4 मई को जयवीर सिंह अपनी बेटी को नीट का एग्जाम दिलाने के लिए बनारस गए थे। जब वह लौटकर घर पहुंचे तो और दरवाजा खोला तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उनकी मां की हत्या हो चुकी थी।
मुख्य आरोपी गिरफ्त में
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जयवीर ने पुलिस के पास जाकर गांव के ही विनय कटियार और सीपू के खिलाफ मामले में शिकायत दर्ज कराई। इन दोनों पर उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर वृद्ध महिला के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की टीम ने घटनास्थल से सबूत भी इकट्ठा किए. इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी विनय कटियार को गिरफ्तार कर लिया।
उधार देने से किया इनकार
विनय से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पहले तो उसने इनकार किया लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपने गुनाह कबूल लिया है। विनय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जयवीर सिंह की दुकान से उधारी सामान लेता था। उसकी करीब 1 हजार रुपये की उधारी हो चुकी है जिसे उसने चुकाया नहीं था। इसी दौरान जब वह 4 मई को दुकान पर गया और बीड़ी उधार मांगी। जब रामकली ने मना कर दिया तो उसने गुस्से में डंडे से बूढ़ी महिला को पीट-पीट कर मार डाला और बाहर से दरवाजे लगाकर फरार हो गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."