Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 9:47 pm

महज 4 इंच ज़मीन के लिए भाई की हत्या… मामला दिल दहलाने वाला है

80 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

देवरिया। चार इंच जमीन को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि छोटे भाई और उसके परिजनों ने लाठियों से पीट-पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। 

पुलिस आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना तरकुलवा थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा गांव की है।

तरकुलवां थाना क्षेत्र के पोखरभिण्डा गांव निवासी मुमताज और अल्ताफ सगे भाई हैं। दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 

बताया जाता है कि दोनों भाईयों ने संयुक्त रूप से एक दीवार जोड़वाई। एक भाई का आरोप था कि दूसरे भाई ने उसकी चार इंच जमीन में बढ़ाकर जोड़ाई कराई है। इसी मामले को लेकर दोनों भाईयों में विवाद चल रहा था।

बड़े भाई की कर दी हत्या

मंगलवार को अल्ताफ बाउंड्री वॉल पर काम करा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों में बहस शुरू हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच अल्ताफ के परिजनों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मुमताज को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

लोग मुमताज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाने की तैयारी में थे। मगर तब तक मुमताज की मौत हो गई। इस घटना के बाद को कोहरम मच गया। 

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची मगर तब आरोपी फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जमीन को लेकर मारपीट हुई है। एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary