इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। बेल्थरा के आदित्य मैरेज हाल में भाजपा के सांसद प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा के समर्थन में अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में अनुसूचित मोर्चा के लोगो एवम पूरे लोकसभा क्षेत्र के अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत से आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
केंद्र की मोदी सरकार एवम प्रदेश में योगी सरकार सबके साथ, सबके विश्वास और सबके प्रयास से हर क्षेत्र में सबका विकास कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास दृष्टिकोण ने प्रत्येक भारतीय, विशेष रूप से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सशक्त बनाया है । देश में आज सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति समुदाय भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। भाजपा सभी को एक साथ लेकर आगे बढ़ रही है और विशेष रूप से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जीवन भर संघर्ष किया लेकिन उन्होंने हताश व निराश होने के बजाय उम्मीदों की प्रेरणा दी और अपनी आंतरिक बुराइयों को ख़त्म कर सबको साथ लेकर सशक्त और समृद्ध भारत का सपना दिया जिसे पूरा करने के लिए भाजपा सरकार प्रयास कर रही है मोदी जी ने अनुसूचित जाति एवम जनजाति वर्गों के आर्थिक उत्थान के लिए मुद्रा और स्टैंड अप योजना द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध किया। ,
भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ कार्य किया है। इन 10 वर्षों में पहले जो वंचित थे उन्हें वरीयता दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार दलितों, शोषितों व वंचितों को मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें संवैधानिक अधिकार के साथ साथ सामाजिक न्याय और समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। अनुसूचित जाति के विकास के लिए, उनकी पढ़ाई के लिए, उनको मुख्यधारा में लाने के लिए मोदी सरकार ने विशेष योजनाओं पर काम किया है। मोदी के पिछले 10 वर्षों में वंचित हीं वरीयता में हैं, और यही वरीयता का क्रम अगर जारी रखना है तो आगामी 1 जून को अधिक से अधिक भाजपा के लिए मतदान करना है।
पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस का जो व्यवहार रहा है वह बताता है कि कांग्रेस के दिल में उनके प्रति कभी कोई सम्मान नहीं रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा बाबा साहेब के सम्मान के लिए खड़ी रही है।
उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है,तो इसके लिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि चुनाव में मतदान वाले दिन भाजपा के सभी विकास कार्यों और सेवाभाव एवं समर्पण को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को ही अपना आशीर्वाद दें और एक बार फिर से कमल खिला कर प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनाएं।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषनाथ आचार्य ने कहा कि भाजपा अनुसूचित वर्ग की हितैषी है।
भाजपा के प्रमुख पदों पर अनुसूचित वर्ग के लोग आसीन है। विपक्षियों ने कभी भी अनुसूचित वर्ग का सम्मान नही किया।
कार्यक्रम को मिथिलेश बाबा,शेषनाथ भाई,दिनेश सिंह,प्रमोद सिंह,दिनेश्वर सिंह,माधव प्रसाद गुप्ता ने भी सम्बोधित किया।
उक्त अवसर पर बलबीर सिंह दादा,नागेंद्र गुप्ता, सुनील यादव स्नेही, दिनेश चौरसिया, दिलीप सिंह, शशि चौरसिया, उमेश बाबा, अरविंद गौतम, अखिलेश योगी, अंकित पाण्डेय कान्हा आदि मौजूद रहे।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary