इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भलुअनी, देवरिया। स्थानीय श्रीकृष्ण शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट कालेज भलुअनी में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश में छठा एवं जिले में प्रथम स्थान लाने पर पल्लवी खरवार को स्कूटी देकर सम्मानित किया गया। जिले में तीसरा स्थान लाने पर निवेदिता सिंह ,छठा स्थान लाने पर पल्लवी वर्मा और दसवां स्थान लाने पर संजू यादव व साचिका आनंद को साईकिल और मेडल देकर सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक दीपक कुमार मिश्र शाका ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है, प्रदेश व जिले के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत करने से अन्य मेधावी छात्रों के अंदर बेहतर करने की ललक पैदा होती है।
उन्होंने शिक्षा के संसाधनों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिभावान छात्र जिस क्षेत्र में जायेंगे वह गौरव स्थापित करेंगे। विधायक ने कहा कि श्री कृष्ण शिक्षण संस्थान ने ऐसी शिक्षा की शुरुआत की है, जिससे ग्रामीण अंचल में गरीब परिवार के बच्चे भी डाक्टर और इंजीनियर बन सकेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक नही दस छात्र अगर यूपी बोर्ड की परीक्षा में स्थान लाते है तो उन्हें स्कूटी दी जाएगी।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे डा. दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती हैं। मन से जो मेहनत करता है वह सफल जरूर होता है। बच्चों को चाहिए कि इन मेधावी छात्रों से सीख लें और अपना भी नाम रोशन करें। ई0 कुवंर विजय सिंह ने कहा कि टापर छात्राओं से यहीं कहूंगा कि आप भी बेहतर करें.क्योंकि मंजिल उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती हैं।
विधायक ने शिक्षा में योगदान देने वाले पूर्व प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद मिश्र, गोविंद तिवारी, गोमती प्रसाद ओझा, रामनगीना यादव, अनिरुद्ध सिंह, रामस्वरूप गुप्त को सम्मान पत्र और.स्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया। कक्षा में एक से बारहवीं तक के मेधावी छात्रों को भी मेडल देकर संमानित किया गया। 11 अभिभावकों को भी संमानित किया गया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेंद्र शाही, डा.एस एन मणि, शिक्षक विनोद कुमार मिश्र, डा.अभय द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख छटटू यादव, कथावाचक श्रीप्रकाश मिश्र, अजय तिवारी, दिवाकर तिवारी, अमित तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार, प्रणव दुबे,अखिलेश्वर तिवारी, गिरिजेश सिंह, परमेश्वर दयाल मिश्र, रामजी सिंह,अनुपम मिश्र, प्रधानाचार्य प्रभात मिश्र, संतोष प्रजापति , विनोद कुमार सिंह गुड्डू, संतोष मद्धेशिया, प्रदीप प्रजापति, देवेन्द्र पाठक, धर्मवीर भारती, मृत्युन्जय कुमार,अजय गुप्ता,मंजीत गुप्ता, श्रीराम गोंड़,अविनीत शर्मा,कृष्ण बिहारी सिंह,निरंजनी पाठक, प्रियंका मिश्रा, सरिता प्रसाद, कमलेश यादव, पूजा पाण्डेय,पल्लवी सिंह,श्यामा दूबे, विवेकानंद मिश्र,हरिकेश तिवारी, रवि प्रकाश यादव, प्रमोद सिंह, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन सनत कुमार पांडेय डब्बू ने किया।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary