Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

दोस्ती करके लूट ली इज्जत, गैंगरेप के बाद लडकी को गांजा पिलाई… होश उडा देगी ताहिर की दरिंदगी  

50 पाठकों ने अब तक पढा

विनीत मिश्रा की रिपोर्ट

गोरखपुर में आजमगढ़ की युवती के साथ दरिंदगी की वारदात ने जिला प्रशासन को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट कर लिया है। वहीं, पीड़िता के घरवालों के आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। 

घरवाले इस बात पर अफसोस कर रहे हैं कि उन्हें बेटी को नहीं डांटना चाहिए था। क्योंकि, इसी डांट की वजह से पीड़िता घर छोड़कर आजमगढ़ से गोरखपुर आ गई थी। 

खाना बनाने को लेकर आजमगढ़ की 20 वर्षीय युवती की अपनी मां व बहन से विवाद हुआ था। उसके बाद वह नाराज होकर घर से निकल गई। बस स्टेशन पर संत कबीर नगर जनपद का रहने वाला ताहिर उसे भरोसे में लेकर नौकरी दिलाने की बात कही और गोरखपुर की बस में बैठा लिया। उसके बाद सहजनवां थानाक्षेत्र में अपने दोस्त के भाई के साथ मिलकर दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल ताहिर ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलसे किए हैं। 

आजमगढ़ की युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने मां-बाप की छह संतानों में पांचवें नंबर की है। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। खाना बनाने को लेकर उसका विवाद मां और बहन से हो गया, जिससे नाराज होकर वह घर से निकलने लगी। हालांकि पिता समेत अन्य घरवालों ने उसे रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और ऑटो से आजमगढ़ बस स्टेशन पर पहुंच गई। उसके पास कुल ₹3000 थे। उसने ऑटो वालों के फोन से घर पर बताया कि वह बदायूं में ब्याही गई बड़ी बहन के घर जा रही है। उसके बाद वह एक दुकान पर सिम लेने गई, लेकिन उसका आधार कार्ड वेरीफाई नहीं हो पाया। ऐसे में उसे सिम नहीं मिला। पास में खड़े संत कबीर नगर जनपद के ताहिर अली ने तुरंत उसे अपना आधार देकर सिम दिलवा दिया। 

बिस्किट फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा दिया

उसके बाद ताहिर ने युवती से बातचीत कर उससे दोस्ती कर ली और संत कबीर नगर स्थित बिस्किट फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे गोरखपुर की बस में बैठा लिया। नौसर बस स्टेशन पर उतरने के बाद वह ऑटो से युवती को संत कबीर नगर लेकर जाने लगा। खलीलाबाद में उसके दोस्त का भाई भी उससे मिल गया और ऑटो में युवती को देखकर वह भी उसके साथ बैठ गया। दोनों ने रास्ते में शराब पी और वहां से ई- रिक्शा पर तीनों सवार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने युवती से घर चलने की बात बताई, लेकिन वे दोनों युवती को गोरखपुर और संत कबीर नगर की सीमा पर आमी नदी के किनारे स्थित अजगईबा घाट पर लेकर चले गए। 

वहीं ई-रिक्शा को छोड़ दिया और पैदल ही पल को पार कर उस पर चले गए। उस समय तक रात भी हो चुकी थी। दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती की हालत बिगड़ने पर ताहिर के दोस्त के भाई ने उसको गांजा पीने के लिए दिया। इस पर युवती नाराज हुई और गांजा पीने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों युवकों में विवाद होने लगा। ऐसे में मौका देखकर युवती गांव की तरफ निर्वस्त्र स्थिति में भाग गई और लोगों का दरवाजा खटखटा कर अपनी आपबीती बताई थी। 

शातिर ताहिर को पकड़ना आसान नहीं था। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां युवती का बैग पड़ा हुआ था। इस बैग में सिम लेने के दौरान ताहिर का आधार कार्ड उसमें छूट गया था। उसी के आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी और कुछ ही देर बाद उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। ताहिर संत कबीर नगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोती नगर का रहने वाला है। उस पर कोतवाली, धनघटा, दुधारा थाना क्षेत्र में कुल 12 मुकदमें दर्ज हैं। उसकी पहचान शातिर गाड़ी चोर के रूप में है। नशे के चलते उसकी पत्नी से अक्सर विवाद भी होता रहता है। उसके छह बच्चे हैं। 

आजमगढ़ से युवती को लाया

ताहिर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल पिपराइच थाना क्षेत्र में जंगल तिकोनिया में है। वह संत कबीर नगर के बरदहिया बाजार में ठेला चलता है और व्यापारियों का माल इधर से उधर पहुंचता है। इस सिलसिले में वह आजमगढ़ तीन माह पहले गया था तो वहां से एक युवती को फुसलाकर अपने साथ लाया था। घर में लाने पर पत्नी से उसका विवाद होने लगा और वह मायके चली गई। ऐसे में युवती को वापस आजमगढ़ भेज दिया। व्यापारी का माल पहुंचाने के सिलसिले में ही वह आजमगढ़ गया था और इस युवती से उसकी मुलाकात हो गई। 

इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की डांट से युवती नाराज होकर घर से निकल गई थी। उस दौरान संत संत कबीर नगर जनपद का शातिर अपराधी ताहिर अली ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। 

ताहिर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा व गोली बरामद हुआ है। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। 

इस संबंध में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर संगीता पांडे ने बताया कि समाज में लगातार नैतिक मूल्यों का पतन होता जा रहा है। किसी भी युवती को अपने घर वालों से नाराज होकर बाहर नहीं जाना चाहिए। यदि वह कठोर बातें भी करते हैं तो वह गैरों की मीठी बातों से अच्छी होती हैं। वर्तमान दौर में कोई भी किसी भी युवती की वास्तविक मदद करने वाला नहीं मिलेगा।

अधिकांश लोग शोषण की फिराक में रहते हैं। अवसर मिलते ही दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दे देते हैं। असुरक्षित युवतियां अक्सर यौन शोषण का शिकार होती हैं। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़