ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड इलाके में स्थित समिट बिल्डिंग एक बार फिर चर्चा में है। यह पहला मामला नहीं है, जब समिट बिल्डिंग में शराब और अश्लीलता की घटना सामने आई हो, बल्कि यहां अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब 12 बजे जब पुलिस वहां पहुंची तो युवकों का आना-जाना जारी था। इसी बीच, कुछ लड़के-लड़कियां आपस में भिड़ गए।
पुलिस की मौजूदगी में बवाल हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। यही नहीं, कुछ लड़कियों ने जमकर गाली गलौज भी किया। वहीं, दूसरी तरफ आधी रात के बाद आबकारी टीम भी एक्टिव हुई और गोमती नगर के जे-क्लब पहुंची। वहां कुछ जांच की गई और देर रात क्लब खुला होने की वजह से उसे बंद कराया गया। आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद भी प्रशासन इसपर अंकुश नहीं लगा पा रहा है देर रात तक शराब के साथ डांस पार्टी चलती है।
23 मार्च को जमकर चले थे लात घूंसे
एसीपी विभूति खंड ने बताया कि मारपीट और गाली गलौज करने वाले दोनों पक्ष साथ में ही समिट बिल्डिंग आए थे। किसी के द्वारा पुलिस को शिकायत पत्र नहीं दिया गया है। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है कि ये लोग कौन हैं और कहां रहते हैं। समिट बिल्डिंग में विवाद होना आम बात हो गई है। यहां आए दिन लोगों के बीच मारपीट या फसाद होते रहते हैं। इससे पहले बीते 23 मार्च को समिट बिल्डिंग में शराब के नशे में कुछ लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शराब के नशे में युवकों के बीच खूब लात-घूंसे चले। युवकों ने एक दूसरे को बेल्ट से भी पीटा था।
10 फरवरी को बार बालाओं के लगे थे ठुमके
इससे पहले एक और घटना 10 फरवरी को सामने आई थी। समिट बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर स्थित लार्ड ऑफ ड्रिंक लाउंज एंड बार में नियम और कानून को ताक पर रखकर बार बालाएं अश्लील डांस करते हुए शराब पिला रहीं थी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद आलाधिकारी हरकत में आये थे। हालांकि तमाम ऐसी भी घटनाएं हुई जो प्रकाश में ही नहीं आई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."