इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल प्रत्यूष पांडेय के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज कंपोजिट विद्यालय भरौली में छात्रों ने मेहंदी, स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।
प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि छात्र मतदान संबंधी स्लोगन एवं पेंटिंग अपने घरों पर लगाएंगे जिससे ग्रामवासी एक जून को मतदान हेतु जागरूक होंगे।
मेहंदी प्रतियोगिता में ऋतु सैनी, रिंजु, अमृता रंगोली प्रतियोगिता में साधना, अल्पना, लक्की स्लोगन प्रतियोगिता में शुभम, सत्यम, नंदनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्वीप मीडिया प्रभारी शिखर शिवम त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में बीएलओ प्रकाश सिंह, गीता सिंह, प्रमोद कुमार, मालती कुमारी, रीना सिंह, राकेश पांडेय, विद्यालय की रसोईया सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पथरदेवा में अभिषेक पांडेय ने डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरुक करने के लिए मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन वितरित किए एवं एक जून को मतदान की शपथ दिलाई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."