Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कोख के सौदागर ; माँ को मिलता था 30-40 हजार और बच्चे की विदेशों में तस्करी… दिमाग हिल जाएगा खबर पढकर

36 पाठकों ने अब तक पढा

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई: बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह के लोग भारत में एक बच्चे के लिए दो से ढ़ाई लाख वसूलते थे जबकि इन बच्चों को विदेशों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को मुंहमांगे दामों पर बेच दिया करते थे। यह रकम 12 से 15 लाख रुपये तक होती थी। वहीं, दूसरी ओर जिन मांओं से उनकी कोख का कथित सौदा होता था, उन्हें यह लोग 30 हजार से 60 हजार रुपये देते थे। 

अब तक की जांच में 5 दिन के नवजात से लेकर 2 साल तक की आयु वर्ग वाले 14 लड़के-लड़कियों को बेच दिए जाने की जानकारी मिली हैं। लेकिन, पुलिस को शक है कि यह संख्या और भी बढ़ सकता है। यह बातें मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच से जुड़े अधिकारियों ने कही। 

मामले की जांच कर रही डीसीपी रागसुधा आर ने बच्चा तस्कर गिरोह से जुड़े आरोपियों की संख्या और बेचे गए बच्चों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। लड़कों के लिए ये आरोपी M और लड़कियों के लिए F कोड वर्ड इस्तेमाल करते थे।

मालाड और रत्नागिरी से बच्चे हुए रेस्क्यू

मुंबई पुलिस के अनुसार, विक्रोली के कन्नमवार नगर की निवासी कांता पेडणेकर ने किसी शीतल वारे को अपनी पांच महीने के बच्चे को कथित तौर पर बेच दी थी। एेसी जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट दो को मिली। इस जानकारी की पुष्टि के लिए गोवंडी से पुलिस ने शीतल वारे को उठाया। 

पूछताछ में शीतल ने रत्नागिरी निवासी डॉ.संजय खंडारे और वंदना पवार को उक्त बच्चा, जो कांता से खरीदा था, बेचने की बात कही। क्राइम ब्रांच की दो टीमें रत्नागिरी के गुहागर पहुंची और वहां से डॉ. संजय और वंदना को गिरफ्तार किया। 

पुलिस की गिरफ्त में आये डॉक्टर संजय बीएचएमएस है। परभणी निवासी डॉ. संजय ने नांदेड़ मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई किया है और उसका दिवा में अपना अस्पताल है। आरोप है कि अपने इसी अस्पताल के जरिए वह बच्चा तस्कर महिलाओं के संपर्क में आया और बच्चों की खरीद-बिक्री से जुड़ गया। 

उधर, शीतल से पुलिस ने गहन पूछताछ की तो उसने एक और लड़की के बारे में बताया। शीतल ने अन्य आरोपी शरद देवार और स्नेहा सूर्यवंशी के जरिए भी एक लड़की को बेचने की जानकारी दी। यह बच्चा उन्हें मालाड स्थित एक परिवार के पास मिला है, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। दोनों बच्चों को महालक्ष्मी स्थित बाल आशा ट्रस्ट को सौंप दिया गया है।

14 में से 2 मिले, 12 की तलाश जारी

डीसीपी रागसुधा आर और डीसीपी दत्ता नलावडे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर दिलीप तेजनकर, महिला इंस्पेक्टर भोर, दिनेश शेलार, सब-इंस्पेक्टर शीतल पाटिल और संजय भावे की टीमें बनाई गईं। इस टीम ने जांच में पाया कि गिरोह ने 14 बच्चों को मुंबई से हैदराबाद, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बेच दिया है। 

पुलिस के मुताबिक, सितंबर 2022 से सक्रिय यह गिरोह नवजात से लेकर दो साल तक के बच्चों को 80 हजार से 4 लाख रुपये तक में बेच डालते थे। कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी जरूरतमंद माता-पिता को गोद लेने की प्रक्रिया के जरिए बच्चे देने का नाटक करते थे।

फर्टिलिटी सेंटर से जुड़े हैं आरोपी

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला आरोपी किसी न किसी फर्टिलिटी सेंटर से जुड़ी हैं। इन फर्टिलिटी सेंटरों में बच्चा पैदा करने के लिए आने वाली महिलाओं के संपर्क में रहती और जिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होता,उन्हें पैसों का लालच देकर उनसे बच्चा खरीदकर किसी जरूरतमंद को अधिक दामों पर बेच देती थीं। 

आरोपी महिलाओं के नाम वंदना पवार (28), शीतल वारे (41), स्नेहा सूर्यवंशी (24), नसीमा खान (28), लता सुरवाडे (36), शरद देवर (45) और डॉ. संजय खंदारे (42) हैं। सभी आरोपी 2 मई तक पुलिस की हिरासत में हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़