इरफान अली लारी की रिपोर्ट
सलेमपुर(देवरिया)। जो की अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है । इस मेले का आयोजन सलेमपुर में स्थित बापू इंटर कॉलेज के मैदान में हुआ है।
बड़े लंबे समय बाद एक साथ बच्चो के खेलकूद झूला , खाने पीने का सामान आदि मिल रहा है ।सलेमपुर नगर के आस पास के लोगो की भारी भीड़ इस मेले में आ रही है ।
एक समय था जब इसी बापू इंटर कॉलेज के मैदान में सर्कस लगा करता था और क्षेत्र के लोगो द्वारा सर्कस का आनंद लिया जाता था ।लेकिन धीरे धीरे सर्कस का युग खत्म हो गया सर्कस की जगह सिनेमा और मोबाइल आदि ने ले लिया समय के साथ मनोरंजन के संसाधनों में भी खूब बदलाव हुआ ।
सलेमपुर में ये पहली बार है जब इस तरीके का कोई आयोजन हो रहा है ।इस दुबई मेले को कहे तो एक तरह का आभासी शहर के रूप में निर्माण किया गया है ।जिसमे बुर्ज खलीफा,इफिल टावर,श्रीराम मंदिर आदि को एक ही स्थान पर आभासी रूप में बनाया गया है ।जोकि बड़ा ही मनोहर है।जो भी व्यक्ति इसको दूर से देखता है वह इस मेले में जाने से अपने आप को रोक नहीं पा रहा है। शाम 6 बजे से 10 बजे तक ये मेला चल रहा है।एक महीना ये मेला रहेगा जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
मेले के ओनर राज तलवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमे मौका मिला है तो क्षेत्रवासियों को कुछ अलग दिखा कर जाएंगे जो ऐतिहासिक रहेगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."