Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:48 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चुनाव पाठशाला का हुआ आयोजन

11 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया,  जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज जनपद के विकास खंडों में मतदाता जगरूकता हेतु चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया।

गौरी बाजार विकास क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवतहा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विद्यालय की छात्रा सुंदरी, अर्चना, महिमा ने मेहंदी मतदाता जागरूकता संबंधी मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वहीं पियूष, शिवम एवं अभिषेक ने पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अंजू सिंह, बीएलओ शिल्पी गौड़, धर्म प्रकाश, सतेंद्र गौड़ उपस्थित रहे।

लार विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रावतपार पांडे में स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में बच्चों द्वारा रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया, वही विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार में प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक कुमार सिंह की देखरेख में बच्चों ने ग्राम वासियों को मतदान के लिए जागरूक किया।

प्रधानाध्यापक ने प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक कराकर सभी सदस्यों से एवं ग्रामवासियों से 01 जून को मतदान करने की अपील की। समस्त कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ज्ञान्ति देवी बीएलओ दुर्गेश कुमार पांडेय, पीयूष कुमार वर्मा, गौरव राय, कमलावती देवी सुषमा चौरसिया सत्य प्रकाश इंदु देवी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

बरहज विकास क्षेत्र में नगर पालिका परिषद बरहज में चल रहे निशुल्क पब्लिक वेलफेयर कोचिंग के छात्रों के बीच उप जिलाधिकारी बरहज दिशा श्रीवास्तव ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल स्वीप नोडल दीपक जायसवाल और नपा कर्मचारियों, छात्रों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता शपथ दिलवाया और सभी लोगों से निवेदन किया कि आगामी एक जून को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के चुनाव में स्वयं और अपने परिवार के सभी सदस्यों को वोट दिलाने जरूर ले जाए ताकि देवरिया जनपद का मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचौहा बरहज में प्रधानाध्यापक हेमंत शुक्ला सहायक यशवर्धन के नेतृत्व में एवं प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ कछार बरहज में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

रुद्रपुर विकास क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय रामपुर अवस्थी में बीएलओ माया देवी एवं अध्यापिका माया देवी के संयोजन में मतदाता जागरूकता संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एवं अभिभावकों से संवाद कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में श्रेया, दिव्यांश, फैयाज पेंटिंग प्रतियोगिता में राजनंदिनी प्राची अर्पिता आशीष, सोनाक्षी स्लोगन प्रतियोगिता में विशाल, रानी, अंकित, नंदिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छत्रपाल सिंह कुशवाहा, रामरतन प्रसाद, आशुतोष निगम, अरुण कुमार, प्रीति तिवारी आदि उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुल्लह क्षेत्र देसही देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को एक जून 2024 को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़