Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

70 की उम्र में 16 बार चुनाव हारकर भी हौसला कम नहीं हुआ, 17 वीं बार फिर लड रहे चुनाव

44 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में 16 बार चुनाव लड़कर हारने का रिकॉर्ड बना चुके शिवकुमार अब 17वीं बार मैदान में हैं। 

गुरुवार को शिवकुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया। शिवकुमार की उम्र 73 वर्ष है। उनका कहना है कि जनता उनको हर बार बढ़कर मत देती है, उनका सम्मान रखती है। अगर मौका दिया तो जनता के लिए बहुत कुछ करेंगे। अगर मौका दिया तो जनता के लिए बहुत कुछ करेंगे। वह आज भी जीतने की ही बात करते हैं। जिंदगी के अंतिम पड़ाव में चुनाव लड़ने की ललक शिवकुमार में अब भी बरकरार है।

शिवकुमार शहर कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुरवा के रहने वाले हैं। इनका कहना है कि वह हारने के बाद भी वह चुनाव लड़ते रहेंगे, क्योंकि जनता उनका सम्मान बरकरार रखती है। इस बार अगर वह जीतते हैं तो लोकसभा क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के समय उनके साथ खड़े रहेंगे और उनका सहयोग करेंगे। वहीं, ज्यादा कुछ पूछने पर नाराज होते हुए कहते हैं कि अगर हम सब कुछ बता देंगे तो कल से नामांकन करने पहुंचने वाले नेता उनकी नकल कर लेंगे। इसलिए वह कुछ बताना नहीं चाहते हैं। अगर जनता उन्हें जीतती है तो वह जनता के लिए बहुत कुछ करने वाले हैं कुल मिलाकर अलग अंदाज में नामांकन करके वह कई बार हरदोई कलेक्ट्रेट से वापस जा चुके हैं।

शिवकुमार ने हर बार निर्दलीय चुनाव लड़ा है। शिवकुमार ने 3 प्रधानी के चुनाव, 3 जिला पंचायत के साथ 7 विधानसभा चुनाव और अब तक 3 लोकसभा चुनावों में अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन हर बार शिवकुमार को हार ही मिली है। 

वह चौथी बार 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि उनके मुद्दे क्या हैं, अगर वह बता देंगे तो लोग नकल कर लेंगे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़