जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। आजमगढ़ नगर पालिका सीमा से लगभग 3 किलोमीटर सेहदा ग्राम सभा के महाराजपुर के ग्राम वासियों ने गुरुवार को कलेक्ट पहुंच कर बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाए जाने की ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
दिए गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने नगर पालिका परिषद पर यह आरोप लगाते हुए शिकायत की नगर पालिका क्षेत्र से बंदरों को पड़कर अपनी सीमा से कुछ ही किलो मीटर दूर सेहदा के वन में छोड़ा गया जहां पर वन के नाम पर कुछ ही पेड़ बचे हुए हैं। वन की वीरानगी से खाने पीने के समान न मिलने के कारण सैकड़ो की संख्या में बंदर महाराजपुर गांव के घरो में तांडव मचा रहे हैं।
ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी से गुहार लगाई बंदरों को पकड़वाकर अन्यत्र छोड़वा कर मुक्ति दिलाई जाए। इस मौके पर सत्य प्रकाश उपाध्याय प्रवीण उपाध्याय नरेंद्र उपाध्याय संजय गुप्ता पशुपति उपाध्याय हेमंत उपाध्याय जाहिद खांन दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."