इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में गंभीर खामियां मिली जिस पर डीएम ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल को खराब पर्यवेक्षण तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
देर शाम बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। लापरवाही और कोताही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय परसा जंगल, प्राथमिक विद्यालय उसरा बाजार, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल तिवई, उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलगढ़हा, प्राथमिक विद्यालय इमिलिहा, प्राथमिक विद्यालय मेदनापुर जमुनही, प्राथमिक विद्यालय सरहसबह समुदा, उच्च प्राथमिक विद्यालय अकटहिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज, प्राथमिक विद्यालय सरहसबह, प्राथमिक विद्यालय सतगढ़ही, उच्च प्राथमिक विद्यालय छितही बाजार, उच्च प्राथमिक विद्यालय बर्दगोनिया, प्राथमिक विद्यालय भारी जोगिया, प्राथमिक विद्यालय उसरी खुर्द, उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदुपुर नंबर 1 और उच्च प्राथमिक विद्यालय लबकनी का निरीक्षण किया।
प्राथमिक विद्यालय उसरा बाजार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैंप की ऊंचाई को दुरुस्त करने तथा प्राथमिक विद्यालय जंगल इमिलिहा तक मार्ग के इंटरलॉकिंग करने का निर्देश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज निरीक्षण के दौरान मतदान कक्ष में प्रकाश व्यवस्था, पंखा एवं रंगाई-पुताई की समुचित व्यवस्था नहीं मिली। फर्श टूटी मिली तथा रैंप भी मानक के अनुकूल नहीं पाया गया। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश दिया। निलंबन की अवधि में प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव ब्लॉक संसाधन केंद्र बैतालपुर से संबद्ध रहेंगे।
डीएम ने गत 5 वर्ष के दौरान विद्यालय को कंपोजिट ग्रांट के अंतर्गत मिली धनराशि की जांच करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधियों से संवाद भी किया और उनके माध्यम से प्रवासी मतदाताओं को 1 जून के दिन मतदान के लिए जनपद में बुलाने का अनुरोध किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी, सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।