Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चुनावी महाकुंभ की शुरुआत ; यूपी के इन 8 लोस सीटों के लिए वोटिंग आरंभ

42 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को मतदान शुरू होने के साथ ही विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद होने जा रहा है। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा। यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चलेगा। आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

उत्तरप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: यूपी में कहां-कहां वोटिंग

यूपी में पहले फेज में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर व पीलीभीत के प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

वोटिंग के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए यूपी शासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बार शासन की ओर से एयर एम्बुलेंस और हेलिकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। इसकी मदद से किसी भी आकस्मिक हालातों में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकेगी।

मेरठ में फिल्म अभिनेता अरुण गोविल, मुजफ्फरनगर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, पीलीभीत में यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद जैसे चेहरों की साख दांव पर है।

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि वोटिंग के लिए 65 हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय बलों की भी 220 कंपनी तैनात की गई है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50% बूथों पर मतदान की वेब कास्टिंग भी की जाएगी। मतदान से जुड़ी कोई भी शिकायत आयोग के टॉल फ्री नंबर 1800-180-1950 दर्ज करवाई जा सकती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़