आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से बसपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर मयंक द्विवेदी को बसपा से टिकट दिया गया है। घोषित प्रत्याशी मयंक द्विवेदी पूर्व बसपा विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के बेटे हैं।
मंडल कोऑर्डिनेटर सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। प्रत्याशी घोषित होने के बाद मयंक द्विवेदी ने जीत का दावा किया है। मयंक द्विवेदी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं।
उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी ने मयंक द्विवेदी को टिकट देकर भाजपा व इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। भाजपा व इंडी गठबंधन ने अपने उम्मीदवार पहले ही मैदान में उतार चुकी थी।
सबसे बड़ी और रोचक बात यह थी कि दोनों दलों ने पटेल बिरादरी को ही प्रत्याशी बनाया है, जिससे ब्राह्मण वोटर काफी आक्रोशित था।
बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर तीन लाख से अधिक है। लोक सभा चुनाव में ब्राह्मण वोटर ने हमेशा निर्णायक की भूमिका निभाई है।
बीएसपी से मयंक द्विवेदी के उम्मीदवार बनने से प्रत्याशी आरके सिंह पटेल व शिवशंकर सिंह पटेल की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं ब्राह्मण वोटरों का कहना है कि इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में नया इतिहास कायम होगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्षेत्र की जनता किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधकर दिल्ली पहुंचाती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."