Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मंदिरों में चोरी… 14 चोरनी के शातिर कारनामों ने पुलिस का सिर घुमा दिया, लाखों के जेवरात बरामद

45 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

मंदिरों में लगने वाले मेलों में चेन और मंगलसूत्र चोरी करने वाले महिलाओं के बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। इटावा में शनिवार को ऐसी 14 चोरनी पकड़ी गईं। इनके पास से सात सोने की चेन, चार मंगलसूत्र बरामद हुए जिनकी कीमत नौ लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरोह अयोध्या, विंध्यवासिनी, प्रयागराज कुंभ मेला, ब्रह्माणी देवी, नीलकंठ तथा सरसईनावर मेले में घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। 

एसएसपी संजय वर्मा के मुताबिक लखना नगर में मां कालिका माता मंदिर में दर्शन के दौरान 12 महिलाओं ने चेन और मंगलसूत्र चोरी होने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस टीम को लगाया गया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस को सफलता मिली। 

मेला परिसर से प्रयागराज के धूमनगंज की गुड्डी देवी, फूलपुर की कामना, सीमा और रंजना, अलीगढ़ के लोहिया नगर की बीना और अंगूरी देवी, आगरा के शाहगंज की पिंकी, सुनंदा, हिना, रूपा, लक्ष्मी, खुशबू, उन्नाव के स्यौरावली किशनगढ़ की अंजली और सीमा को पकड़ा गया है। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपये का इनाम दिया है। उन्होंने बताया कि पकड़ी गईं सभी महिलाएं आपस में रिश्तेदार हैं।

वाराणसी में फर्जी पत्रकारों के गिरोह का भंडाफोड़

वाराणसी पुलिस फर्जी पत्रकारों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। सभी आरोपी आगाज इंडिया नाम से यूट्यूब चैनल बनाकर अवैध वसूली कर रहे थे। 

शुक्रवार रात मलहिया के पास हाइवे से पुलिस ने आरोपियों को तब गिरफ्तार किया, जब वे ट्रकों को रोककर अवैध वसूली कर रहे थे। सभी पर रंगदारी, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन शातिरों में एक पर मंडुवाडीह थाने में पहले से लूट का मुकदमा दर्ज है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़