Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 2:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली मतदान जागरूकता रैली

45 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा। उपखंड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककोड़ के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा आम चुनाव में मतदान को बढ़ावा देने के लिए प्रश्नोत्तरी और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. 

विद्यालय की प्रधानाचार्य सीताराम मीना ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत टोंक जिले में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

जिसके अंतर्गत लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । जिसके अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोड़ में जन जागरूकता रैली निकाली गई है जिसमे पी ई ओ क्षेत्र के सरकारी और निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर उद्घोष करते हुए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया रैली विद्यालय से प्रारंभ होती हुई मुख्य बाजार , चौक मोहल्ला ग्रामपंचायत मुख्यालय से राजपूत मोहल्ला रूपवास दरवाजा होते हुए विद्यालय में विसर्जित की गई जिसके उपरांत मतदान से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र-छात्राओ , उप प्रधानाचार्य राजेश सैनी,व्याख्याता , मीनाक्षी कुमावत, GSSS ककोड़ प्रिंसिपल रतन कंवर अध्यापिका,नीतू गुर्जर ,शबाना खान, नईमा सहित आंगन बाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा जैन , ललिता शर्मा ,विश्राम मौजूद रहे.

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी अशोक जैन द्वारा किया गया.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़