Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

3 शादियां और 21 फेरे लेने वाले दिलफेक शिक्षक की गजब कहानी… शरमा गए हैं बुद्धिजीवी वर्ग

56 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कहते हैं की जोड़े ऊपर वाले के यहां से बनकर आते हैं और यहां सात फेरे लेने के बाद एक नए रिश्ते से शुरुआत होती है और अगले सात जन्मों तक का ये रिश्ता सात फेरों की मजबूत डोर से बंध जाता है। 

जब कोई शख्स 7 फेरों की जगह 21 फेरे ले चुका हो तो आप क्या कहेंगे। ऐसा ही कानपुर देहात में एक मामला सामने आया। कानपुर देहात के एक स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने 10 सालों में तीन शादियां की और कुल 21 फेरे लिए और अब एक के बाद एक धोखे से शादियां करने वाला ये शिक्षक अब अपनी पत्नियों से किए गए धोखे में फंस गया है। 

कानपुर के रहने वाले और कानपुर देहात में बतौर शिक्षक की नौकरी करने वाले शख्स प्रशांत कमल ने 10 सालों में तीन शादियां कीं और सबसे बड़ी बात ये है कि एक शादी की खबर दूसरी पत्नी को नहीं होने दी और लगातार शादियां करता रहा और अपनी सभी पत्नियों को धोखा देता रहा। 

कानपुर के रहने वाले और कानपुर देहात में बतौर शिक्षक की नौकरी करने वाले शख्स प्रशांत कमल ने 10 सालों में तीन शादियां कीं और सबसे बड़ी बात ये है कि एक शादी की खबर दूसरी पत्नी को नहीं होने दी और लगातार शादियां करता रहा और अपनी सभी पत्नियों को धोखा देता रहा। 

कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र के रहने वाले प्रशांत कमल नाम के एक शिक्षक ने कानपुर देहात की रहने वाली शशि से 2015 में सामाजिक तौर पर बैंड बाजार बरात ले जाकर शादी रचाई और कुछ सालों के भीतर ही उसे परेशान करने लगा। 

पहली पत्नी शशि पेशे से सहायक अध्यापक है लेकिन शशि के साथ संबंध रखते हुए प्रशांत ने कन्नौज की रहने वाली लाली नाम की लड़की से रिश्ता तय किया और उसे भी सामाजिक तरीके से 2020 में शादी की। शादी में खूब नाच गाना हुआ दूल्हा बना प्रशांत अपनी पत्नी के साथ खूब नाचा भी। हालांकि किसी को कनोकान खबर नहीं हुई की प्रशांत पहले से शादी शुदा है और ये सिलसिला आशिक मिजाज शिक्षक का यहीं नहीं रुका। 

दूसरी शादी प्रशांत ने जिस लड़की लाली से की थी वो भी पेशे से कानपुर के सरकारी अस्पताल में सरकारी नौकर है और नर्स के पद पर तैनात है लेकिन इस मनचले शिक्षक का दिल अभी ही नहीं हारा। जिसके बाद इसने कानपुर देहात के रहने वाले बबलू नाम के शख्स की पत्नी आरती को भी अपने जाल में फंसाया। उसे भी अपने पति से दूर कर के मंदिर में शादी कर ली जिसके बाद बबलू भी प्रशांत की दो पत्नियों के साथ अपनी लड़ाई इस प्रशांत के खिलाफ लड़ रहा है। 

हालांकि आरोप गंभीर है और साक्ष्य पर्याप्त है इस आशिक मिजाज शिक्षक ने बिना किसी पत्नी को तलाक दिए तीन शादियां कर लीं। अब जाकर प्रशांत की दोनो पत्नियां शशि और लाली के साथ बबलू भी बीच लड़ाई में एक जुट होकर डीएम से लेकर एसपी और बेसिक शिक्षा अधिकारी की चौखट पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं कि इस शिक्षक को पहले नौकरी से निलंबित किया जाए। 

हालांकि प्रशांत से शादी करने वाली दोनो पत्नियां ने प्रशांत पर दहेज प्रथा के चलते मुकदमा कर रखा है। वहीं अब दोनों पत्नियां और तीसरी लड़की से शादी करने वाले प्रशांत के खिलाफ तीसरी महिला के पहले पति बबलू ने भी मोर्चा खोल दिया है। वहीं कानपुर की बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी है और नियमता जल्द ही आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि 3 शादियां और 21 फेरे लेने वाले दिलफेक शिक्षक पर क्या कार्रवाई होती है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़