चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
बहराइच। यातायात प्रभारी अनेंद्र यादव बुधवार को टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर बंजारी मोड़ के पास एक एसयूवी लाल-नीली बत्ती लगी और हूटर बजाते हुए आती दिखी। यही नहीं वाहन के शीशों पर काली फिल्म लगा होने के साथ वाहन पर भारत सरकार के लोगों के साथ मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर एवं स्पोर्ट लिखा स्टीकर भी लगा हुआ था।
यातायात प्रभारी ने टीम के साथ वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की, लेकिन वह कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे सका। वाहन समेत चालक से वाहन पर लगे लोगों व लाल बत्ती के संबंध में दस्तावेज मांगने पर चालक कुछ भी नहीं बता सका।
यातायात प्रभारी अनेन्द्र यादव ने आरोपी वाहन चालक तौकीर अहमद निवासी सरस्वती नगर कोतवाली देहात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया।
फर्जी स्टीकर, हूटर व लाल-नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भरने वालों वाहनों की जांच की जा रही है, जो लोग फर्जी तरीके से हूटर व बत्ती लगाए हुए हैं, उनको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
-अनेन्द्र यादव, यातायात प्रभारी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."