Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

कांग्रेस को करारा झटका ; हेमा मालिनी को टक्कर देने वाले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने छोड़ा “हाथ”

14 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

उत्‍तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर भाजपा के मास्‍टर स्‍ट्रोक से कांग्रेस संकट में घिर गई है। भाजपा ने यहां से बॉलीवुड एक्‍ट्रेस हेमा मालिनी को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस से बॉक्‍सर विजेंदर सिंह को उम्‍मीदवार बनाने की चर्चा थी। लेकिन अब वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। इससे पूरा समीकरण ही बदल गया है।

अब मथुरा में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर संकट खड़ा हो गया है। दूसरे चरण में चुनाव के नामांकन का 4 अप्रैल को आखिरी दिन है, जबकि अभी कांग्रेस को प्रत्‍याशी तय करना होगा।

विजेंदर सिंह जाट समुदाय का बड़ा चेहरा

बॉक्सर विजेंदर सिंह हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं और जाट समुदाय का बड़ा चेहरा हैं। ऐसे में हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी उनके जरिए जाट समाज को साध सकती है। 

विजेंदर सिंह ने 2019 का लोकसभा चुनाव दक्षिणी दिल्ली सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे। इस बार कांग्रेस मथुरा से उन्‍हें टिकट देना चाह रही थी, लेकिन ऐन वक्‍त पर समीकरण बदल गए और विजेंदर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया।

दो बार से सांसद हैं हेमा मालिनी

बता दें कि इंडिया गठबंधन में मथुरा लोकसभा सीट कांग्रेस के पास है। यहां से लोकसभा चुनाव 2014 में हेमामालिनी ने जयंत चौधरी को करीब तीन लाख वोटों से हराया था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने रालोद के ही कुंवर नरेंद्र सिंह को रिकॉर्ड वोटों से हराया था। वह भी तब जब मथुरा को रालोद का ही गढ़ माना जाता रहा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़