Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 10:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा खेल… अपात्रों को दिए गए आवास…ग्राम प्रधान पर प्रति आवास सेवा शुल्क वसूली के भी आरोप

43 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत टिटिहरा में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवंटन में खूब धांधली की गई है जिसमें अपात्रों को पात्र दिखाकर आवास योजना का लाभ दिया गया है व आवास दिए जाने के एवज में बीस हजार रुपए प्रति आवास वसूली की गई है l

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने के नाम पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मनमाने तरीके से अवैध वसूली की है जिसमें सचिव की मिलीभगत भी शामिल है। शासन की नियमावली को दर किनार करते हुए आवास योजना का लाभ दिया है और आवासों के नाम पर जमकर वसूली की है l

सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ग्राम पंचायत टिटिहरा में बृजभूषण पाल,चंद्रभूषण पाल, रामराज पुत्र कुन्ना, देवराज पुत्र कुन्ना, बृजराज पुत्र चुनवादा, बच्छराज पुत्र जौहरी, बाबूलाल पुत्र जौहरी, भइया लाल पुत्र रामदास, फदलिया पुत्र रामदास, नत्थू पुत्र रामनरायण, लोटन पुत्र भूरा यादव, मथुरा प्रजापति, धूमदास पाल पुत्र बाल गोविंद, कलुवा पाल, मुन्नीलाल पुत्र बलवंत, बसंतलाल पुत्र बलवंत, चुनवाद पुत्र रामनरायण, छोटेलाल पुत्र मातादीन, बच्छराज यादव पुत्र अंगनुवा, कैलाश यादव पुत्र बैजू, नान तिवारी, केशनपाल तिवारी, फूलचंद यादव पुत्र भूरा व रामराज यादव पुत्र भूरा यादव सहित गांव में और भी कई अपात्र लोग हैं जिन्हें पात्र लाभार्थी बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है। जबकि इनमें से ज्यादातर लोगों के आवास पहले से ही पक्के बने हुए थे। लेकिन मोटी रकम वसूलते हुए आवास योजना का लाभ दिया गया है l

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां सरकार गरीबों को छत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम प्रधान व सचिव की मिली भगत से अपात्रों को पात्र दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है व उसके एवज में मोटी रकम वसूल की जा रही है वहीं दूसरी ओर पात्र को अपात्र दिखाकर आवास योजना के लाभ से वंचित करने का काम किया जा रहा है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़