संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत खजुरिहा खुर्द के पंचायत भवन में ताला लटकता रहता है जिसके कारण ग्रामीणों के ज़रूरी कागज़ात बनवाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l
सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत भवन/सचिवालय बनवाए हैं और प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है इसके बावजूद ज्यादातर ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों/सचिवालयों में ताला लटकता हुआ नज़र आता है और पंचायत सहायक नदारद नजर आते हैं l
रामनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत खजुरिहा खुर्द में नूतन शुक्ला पंचायत सहायक के पद पर तैनात है जिनकी गत माह पूर्व शादी हो गई है जो अब अपनी ससुराल में निवास कर रही हैं पंचायत सहायक नूतन शुक्ला की शादी के बाद ग्राम पंचायत खजुरिहा खुर्द में पंचायत सहायक का पद रिक्त हो गया है इसके बावजूद पंचायत सहायक की नवीन तैनाती नहीं की गई है वहीं गांव के ग्रामीण दबी जुबान में बताते हैं कि पंचायत सहायक नूतन शुक्ला की जगह अन्य पंचायत सहायक की नियुक्ति ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा जानबूझ कर नहीं की जा रही है पंचायत सहायक नूतन शुक्ला ग्राम प्रधान की सजातीय है जिसके कारण पंचायत सहायक को पूरा संरक्षण दिया जा रहा है पंचायत सहायक एक दिन के लिए पंचायत भवन आती है और हस्ताक्षर बनाकर चली जाती है जिसका भुगतान भी ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कर दिया जाता है l
सबसे बड़ी सोंचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत खजुरिहा खुर्द के पंचायत भवन से नदारद रहने वाली पंचायत सहायक का मानदेय बराबर दिया जा रहा है इसके बावजूद पंचायत भवन में अक्सर ताला लटकता हुआ नज़र आता है और ग्रामीण ज़रूरी कागज़ात बनवाने के लिए दर दर भटकते हुए नज़र आते हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."