Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा में मनोरंजक प्रस्तुतियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ संपन्न

57 पाठकों ने अब तक पढा

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। आज आगामी लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाये जाने की तैयारियों से सम्बन्धित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाॅदा के प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा बाल कृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत को बढाकर जनपद को प्रदेश में स्थान दिलाना है, क्योंकि सभी के एक-एक वोट का बहुत ही महत्व है, इसलिए सभी को वोट डालना अति जरूरी है।

उन्होंने कहा कि देश को विश्व में आगे बढाना है तो सबसे आवश्यक है कि अपने मताधिकार का उपयोग सभी लोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी अधिकारी मतदान के पूर्व गाॅव-गाॅव जाकर लोगों को प्रेरित करें और ग्राम स्तर एवं बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता की रैली निकाली जायें।

आंगनबाडी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह की महिलायें गाॅव में मतदान के प्रति जितना प्रचार एवं जागरूकता लोगों में लायेंगी उतना मतदान प्रतिशत बढेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी डोर टू डोर जाकर अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास करें।

आयुक्त ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान करने से शेष न रह जाये। प्रत्येक नगर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रयास करें कि 18 वर्ष से अधिक का कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढाये जाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने सम्बन्धी किये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं, जिसके लिए जनपद जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी लोंगो को मतदाता जागरूकता एवं मतदान करने हेतु मतदाता जागरूता शपथ भी दिलायी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चलाये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारियों तथा विभिन्न विभागों द्वारा आशा, आंगनबाडी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा मतदान प्रतिशत बढाये जाने हेतु किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आज के आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थित देखकर अपार खुशी हो रही है, क्योंकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढाने में बहुत बडा योगदान रहता है, इतना ही नही बल्कि पुरूषों का भी मतदान प्रतिशत महिलाओं के सहयोग से बढेगा और हम जनपद में 85 प्रतिशत का लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व निर्वाचन में जहां-जहां मतदान प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी हैै कि मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लायें जिससे इन क्षेत्रों में भी मतदान प्रतिशत बढ सके। इस सभागार में बैठी हुई हर महिला/हर बहन एक-एक वीरांगना हैै और सभी इस पुनीत महापर्व में बढ-चढकर हिस्सा लेकर मतदान का प्रतिशत बढाने में सहयोग करेंगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान वाले दिन सबसे पहले मतदान करें फिर और अन्य कार्य करें। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर यह प्रयोजन किया है कि प्रत्येक मतदाता का मतदाता सूची में नाम जुड सके तथा कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुडनेे से न रह जाए। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मतदाता सूची पढी जा रही है, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नही है तोे अभी भी अपना नाम फार्म-6 भरकर जुडवा सकते है। उन्होंने आयोजित आज के कार्यक्रम के लिए प्रशन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों, बालिकाओं को धन्यवाद दिया।

पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम निर्वाचन के महान पर्व के लिए अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढाने के लिए उपयोगी है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी मतदाताओं से कहा कि इस नारे को सभी साकार बनायें कि पहले मतदान फिर जलपान। उन्होंने कहा कि मतदान बहुत बडा राष्ट्र धर्म है, सभी प्रयास करें कि हम लोग शत्-प्रतिशत मतदान कर 85 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त कर बाॅदा का नाम रोशन करें।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने नारा दिया है कि चुनाव का पर्व भारत का गर्व। चुनाव को हम सभी एक पर्व की तरह मनाकर मतदान प्रतिशत बढाने में सहयोग करें। मतदान हेतु सभी का सहयोग लिया जा रहा है, जिसमें निर्वाचन हेतु जनपद के आइकान जलपुरूष उमाशंकर पाण्डेय, शूटर प्रकाश पाण्डेय, किशोरी गुरू जी, आशा कार्यकत्री, आंगनबाडी, एनआरएलएम की दीदियों द्वारा जनपद में महिला एवं पुरूषों का मतदान प्रतिशत बढाने में बहुत बडा योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के 120 सचिव सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि मतदान प्रतिशत को बढाकर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जलपुरूष तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा राधा देवी, कल्पना सिंह, ललिता देवी, वन्दना देवी, बिष्णु सिंह, नीता सिंह, अमीना खातून, संतोष कुमारी, सुधा देवी, वंदना देवी, मीनू त्रिपाठी, किरन तथा जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाली डाॅ0 सबीहा रहमानी, डाॅ0 द्वारिका प्रसाद यादव, डाॅ0 सकुन्तला गुप्ता, डाॅ0 गरिमा द्विवेदी आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद के आर्यकन्या विद्यालय की बालिकाओं तथा रानी दुर्गावती समिति के बालिकाओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। रानी दुर्गावती की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत चंगेलिया लोकनृत्य राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्मे ललनवा गीत को दर्शकों द्वारा सराहा गया। दयाराम एण्ड पार्टी द्वारा भी निर्वाचन से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये गये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मनोज कुमार श्रीवास्तव, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी के0एन0 तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती अर्चना भारती द्वारा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़