Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 9:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुख्तार अंसारी को “पूर्वांचल का शेर” क्या कहा इस पुलिस के जवान ने, सियासी गलियारे में आंधी आ गई

12 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

लखनऊ। बख्शी-का-तालाब पुलिस स्टेशन में तैनात उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल को अपने व्हाट्सएप अकाउंट पर मुख्तार अंसारी के समर्थन में स्टेटस पोस्ट करने के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया।

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की चार दिन पहले कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी। यह कार्रवाई रविवार को कांस्टेबल के व्हाट्सएप स्टेटस के ऑनलाइन प्रसारित होने के बाद हुई।

कांस्टेबल ने वॉट्सऐप पर मुख्तार अंसारी का लगाया स्टेटस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब थाने में तैनात कांस्टेबल फैयाज खान ने पूर्व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के समर्थन में पोस्ट कर दिया। 

फैयाज खान ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर एक पोस्ट में मुख्तार अंसारी को शेर-ए-पूर्वांचल बताते हुए लिखा कि ‘जिंदा रहेगा वो तो दिलों के अवाम के, ए दिल ना उसकी मौत पे रंजो मलाल कर।’ फैयाज ने आगे लिखा कि ‘हिम्मत नहीं थी, सामने आकर लड़े कोई, धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर’। साथ ही लिखा “अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल। मुख्तार अंसारी।”

कांस्टेबल पर अब कार्रवाई की लटकी तलवार, क्या होगी कार्रवाई? 

बताया जा रहा है कि पुलिस उपायुक्त, उत्तर अभिजीत शंकर ने कहा कि चूंकि आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए पुलिस विभाग ने कांस्टेबल फैयाज खान के निलंबन की मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग के साथ पत्राचार शुरू कर दिया है। शंकर ने कहा कि कांस्टेबल ने पुलिस सेवा नियमावली के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है और अनुशासनात्मक मानकों के विपरीत आचरण किया है। एक बार जब हमें चुनाव आयोग से मंजूरी मिल जाएगी, तो हम उसे निलंबित कर देंगे और उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि बीकेटी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ने हमें व्हाट्सएप स्टेटस के बारे में सचेत किया जिसके बाद हमने जांच शुरू की।

पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है

सिपाही ने मुख्तार अंसारी की मौत पर खुशी मना रहे लोगों और नेताओं पर भी तंज कसा. उन्होंने दूसरे स्टेटस में लिखा कि जिनके मां-बाप की पैंट शेर की दहाड़ से गीली हो जाती थी, वो आज बाबा की माया के नारे लगा रहे हैं। दोनों स्टेटस के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर लखनऊ नॉर्थ के डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गयी है। आयोग के निर्देश पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़