Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:40 pm

लेटेस्ट न्यूज़

इन तीन माफियाओं की भी मौत माहे रमजान में हुई लेकिन इनकी ये कॉमन बातें दिमाग हिला देती है

67 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत रमजान के महीने में हुई है। हालांकि इससे पहले भी यूपी के दो और बिहार के एक कुख्यात माफिया की मौत भी रमजान के महीने में हो चुकी है। इन सभी माफियाओं में एक बात कॉमन रही। आइए जानते हैं… 

उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी की मौत इन दिनों चर्चा का विषय बनी है। परिजनों ने मुख्तार को धीमा जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बहरहाल प्रदेश सरकार ने न्यायिक कमेटी से इस मामले की जांच का आदेश दिया है।

6 फीट 3 इंच जमीन में दफ्न हुआ गैंगेस्टर मुख्तार ; शव की नीची मूंछें छोटे बेटे ने देखा तो देने लगा मूछों पर ताव… पढिए कुछ खास बात

6 फीट 3 इंच जमीन में दफ्न हुआ गैंगेस्टर मुख्तार ; शव की नीची मूंछें छोटे बेटे ने देखा तो देने लगा मूछों पर ताव… पढिए कुछ खास बात

मुख्तार अंसारी की मौत रमजान के महीने में हुई है। हालांकि इससे पहले भी यूपी के प्रयागराज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत भी रमजान के महीने में हुई थी। उन्हें अस्पताल के बाहर पुलिस अभिरक्षा में गोली मारी गई थी।

अतीक और अशरफ की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। जो फिलहाल जेल में हैं। इसके साथ ही बिहार के कुख्यात माफिया शहाबुद्दीन की मौत भी रमजान के महीने में ही हुई थी। 

देश में इतने तो हैं दागी सांसद विधायक फिर अकेले मुख्तार को लेकर ही चिल्ल-पों क्यों?

देश में इतने तो हैं दागी सांसद विधायक फिर अकेले मुख्तार को लेकर ही चिल्ल-पों क्यों? 

खास बात ये है कि इन सभी माफियाओं में एक बात कॉमन रही। वो ये कि इन सभी माफियाओं का प्रदेश से लेकर देश की राजनीति में अच्छा-खासा दखल रहा।

माफिया मुख्तार अंसारी की रमजान में तबीयत बिगड़ने से मौत

28 मार्च 2024 को जब पूर्व विधायक और पूर्वी यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हुई। तब भी रमजान का 17वां दिन था। मुख्तार के वकील का कहना है कि मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने जेल प्रशासन पर जहर देकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया था। इस मामले में मुख्तार के परिजनों ने अदालत जाने की बात कही है। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। मुख्तार अंसारी पर विभिन्न आरोपों में 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।

अतीक अहमद और अशरफ को रमजान में लगी गोली

यूपी के प्रयागराज में कुख्यात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या भी रमजान के महीने में की गई। 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ को पुलिस अभिरक्षा में गोली मारी गई। यह घटना रमजान के 23वें दिन घटी।

“बड़े फाटक” वाले मुख्तार ; कभी काबू में थी यूपी की राजनीति और आज…न ट्रक बचा न फैक्ट्रियां, और खुद रुखसत-ए-जहाँ…

“बड़े फाटक” वाले मुख्तार ; कभी काबू में थी यूपी की राजनीति और आज…न ट्रक बचा न फैक्ट्रियां, और खुद रुखसत-ए-जहाँ… 

अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद उसके करीबियों ने योगी सरकार के बड़े पुलिस अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया था। कुख्यात माफिया अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।

अतीक और मुख्तार अंसारी की पत्नियों पर भी इनाम घोषित

अतीक और मुख्तार की मौत में एक और समानता रही। दोनों की पत्नियां फरार होने के साथ ही पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड हैं।

अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है। जबकि मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़