चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा- बलरामपुर हाईवे पर मजदूरी कर लौट रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। सड़क के किनारे उनकी बाइक और दोनों युवक घायल अवस्था में पड़े मिले। लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर इटियाथोक थाना के गांव देवतहा के पास सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक सड़क के किनारे घायल अचेत अवस्था में पड़े मिले। पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी।
आसपास के लोगों ने बताया, कि कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया है।लोग चार पहिया वाहन से टक्कर मार देने का अनुमान लगा रहे थे। लोगो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवकों को सीएचसी इटियाथोक में भर्ती कराया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव फरेंदा कानून-गो निवासी ओमप्रकाश वर्मा (35) पुत्र जोगी और राघवेंद्र (25) पुत्र हरिराम तिवारी के रुप में युवकों की पहचान हुई है।
मौके पर पहुंचे प्रधान पति राजीव कुमार तिवारी ने बताया,कि सुबह दोनों युवक अपनी बाइक से बलरामपुर मजदूरी करने के लिए निकले थे। देर शाम घर वापस लौटते समय इतना बड़ा हादसा हो गया।
प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक ने बताया कि दोनों युवको के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."