दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
लखनऊ: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनपद इकाई की बैठक में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने पार्टी का ऐलान कर दिया है। पार्टी को विलय के लिए नहीं किया है, बल्कि उसे आगे बढ़ाने के लिए किया है।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी कब छोड़ गए मुझे जानकारी नहीं है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने ये जरूर कहा कि हम इंडिया गठबंधन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगे। गठबंधन हमरा किसी भी रुप में सयोगा लेना चाहेगा तो साथ लने के लिए तैयार हूं।
रायबरेली में पत्ते न खोलने के साथ पर उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। जिस भी प्रत्याशी की घोषणा होगी वह चुनाव जीतेगा। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव भाजपा के विदाई का चुनाव है। लोग इंडिया गठबंधन के साथ है। कुशीनगर से इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."