Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्री प्राइमरी के उत्तीर्ण बच्चो का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न

55 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सीपत, स्कूली शिक्षा के एक सभ्य और शिक्षित समाज की कल्पना सबका अधिकार है l बच्चो को शिक्षा के ज्ञान संस्कार देना हमारा भी दायित्व बनती है। नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपनी एक पग एक आगे की उड़ान भरी है उन सभी शुभकामनाएं l इसी तरह आगे अपनी बच्चो का नाम रोशन करें l

उक्त बातें विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत के प्री प्राइमरी के उत्तीर्ण बच्चो को ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान कही l

विरानी पब्लिक हाई स्कूल सीपत ग्रेजुएशन सेरेमनी में अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया l स्कूल की प्राचार्य तारा गिरी ने अभिभावकों को और बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने स्कूल की अनुशासन और शिक्षा का पाठ का अनुसरण किए है l इसी तरह आगे आप अपने लक्ष्यों को पूरी करती रहे l

कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्नों की विषेश डिग्री धारक ड्रेस में देख के अभिभावकों के चेहरों में मुस्कान झलकी। 

इस अवसर पर सीपत राजस्व निरीक्षक संध्या नामदेव अरनेश टोप्पो कौड़ियां पटवारी तिवारी, स्कूल के शिक्षक शिक्षिका, छात्र सहित अभिभावक गण की उपस्थिति रही l कार्यक्रम का संचालन रिया ठाकुर ने किया l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़