इरफान अली लारी की रिपोर्ट
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी अधिसूचना जारी हो चुकी है। राजनीतिक दलों ने इसको लेकर अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। कई सीटों पर राजनीतिक दलों ने खास तैयारी की है।
यूपी की भी कई सीटें ऐसी हैं, जो कि लोकसभा चुनावों के दौरान लोगों की निगाह में रहने वाली है।
इन सीटों में से एक सीट कुशीनगर की है, जो उत्तर प्रदेश की एक अहम लोकसभा सीट मानी जाती है, तो चलिए आज आपको इस सीट का पूरा सियासी गणित समझाते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कौन होंगे प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने इस सीट के लिए अपनी खास तैयारियां की है। हालांकि अभी तक इस सीट पर कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। पिछले चुनावों की बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने विजय कुमार दुबे को खड़ा किया था और उन्होंने सपा ने एनपी कुशवाह को हरा दिया था।
कुशीनगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टी प्रत्याशी
1 बीजेपी अभी घोषित नहीं
2सपा सपा-कांग्रेस अभी घोषित नहीं
3 बीएसपी अभी घोषित नहीं
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी को इस सीट पर करीब 57 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। बीजेपी नेता विजय कुमार दुबे आसानी से जीत गए थे। उन्होंने सपा नेता एनपी कुशवाह को हाराय था। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रतनजीत प्रताप नारायण सिंह रहे थे।
कुशीनगर लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टी प्रत्याशी वोट नतीजा
1 बीजेपी विजय कुमार दुबे 597,039 जीत
2 एसपी एनपी कुशवाह 2,59,479 हार
3 कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 1,46,151 हार
2014 के लोकसभा चुनाव नतीजे
2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से मोदी लहर में बड़ी जीत दर्ज की थी। पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी राजेश पांडे को टिकट दिया था और उन्होंने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। कांग्रेस नेता रतनजीत सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे। बसपा नेता संगम मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे थे।
1 बीजेपी राजेश पांडे 370,051 जीत
2 कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 2,84,511 हार
3 बीएसपी डॉ संगम मिश्रा 1,32,881 हार
2009 के लोकसभा चुनाव नतीजे
2009 के लोकसभा चुनाव नतीजे की चर्चा करें तो इस सीट पर यूपीए सरकार के दौरान रतनजीत प्रताप नारायण सिंह कांग्रेस के टिकट पर जीत कर आए थे। उन्होंने 30 प्रतिशत वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी नेता विजय कुमार दुबे तीसरे नंबर पर रहे थे।
कुशीनगर लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टी प्रत्याशी वोट नतीजा
1 कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 223,954 जीत
2 बीएसपी स्वामी प्रसाद मौर्य 2,02,860 हार
3 बीजेपी विजय कुमार दुबे 1,62,189 हार
कुशीनगर का जातीय समीकरण
कुशीनगर लोकसभा में पर सियासी समीकरण का जिक्र करें तो यहां 5 विधानसभा सीट हैं। जो कि पडरौना विधानसभा, कसया विधानसभा, खड्डा विधानसभा, रामकोला विधानसभा और हाटा विधानसभा हैं। सभी पर बीजेपी का कब्जा था। यहां 17,61,564 लाख मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाता- 8,07,695 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या- 9,53,729 है।
बात यहां के जातीय समीकरण की करें तो यह क्षेत्र ब्राह्मण, यादव, मुस्लिम और कुशवाहा बहुल माना जाता है। यहां अनुसूचित जाति के 15 प्रतिशत, मुस्लिम 14 प्रतिशत, कुशवाहा (कुर्मी) 13 प्रतिशत, ब्राम्हण 11 प्रतिशत, सैंथवार 12 प्रतिशत, वैश्य 10 प्रतिशत, यादव-8 प्रतिशत रहे।
Author: News Desk
Kamlesh Kumar Chaudhary