जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी ने एक और नई लिस्ट जारी की है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर से डॉ महेन्द्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेन्द्र यादव को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि इससे पहले सपा ने अपने 7 उम्मीदवारों का नाम जारी किया था जिसमें भदोही से टीएमसी प्रत्याशी मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी ने इससे पहले 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की तीसरी सूची घोषित की, जिसमें वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को बदायूं संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया।
पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा श्री शिवपाल यादव इटावा जिले के जसवन्तनगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
सूची में अन्य उम्मीदवार वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल, कैराना से इकरा हसन, बरेली से प्रवीण सिंह एरोन और हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."