ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चोरी करने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर चोरों ने श्मशान घाट को भी नहीं बख्शा और एक श्मशान घाट को निशाना बनाया है और श्मशान घाट में मुर्दों को जलाने वाली मशीन चोरी कर ली थी। मुर्दों को जलाने वाली मशीन बरामद कर पुलिस ने 3 चोरों व एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुर्दों को जलाने वाली मशीन भी बरामद कर ली है। चोरों का एक साथी अभी भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बता दें कि पुलिस की कस्टडी में खड़े यह चोर मुर्दों को जलाने वाली मशीन की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले है। पुलिस कस्टडी में खड़े ये 3 लोग श्याम, मंजेश, शुभम मशीन चोरी करने वाले है जबकि चौथा रियासत है जो कबाड़ी है जिसने मशीन खरीदी है।
कछौना कोतवाली क्षेत्र के भीरीघाट के शमशान घाट में 11 मार्च को चोरी हुई थी। इस मामले में 13 मार्च को प्रधान मुख्तार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस घटना के खुलासे के लिए दो टीमों को लगाया गया था।
कछौना पुलिस ने कस्बे के बाबूलाल पुलिया के पास से सभी को तब गिरफ्तार किया जब यह लोग मुर्दा जलाने वाली मशीन कबाड़ी के यहां बेचकर जा रहे थे।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक चोर भाग निकला है जिसके पास बेचे गए माल का 8 हजार रुपया था जिसकी तलाश की जा रही है।
एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सभी के विरुद्ध आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए जेल भेजा है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."