चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
8 मार्च को दिल्ली की सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मारकर भगाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था और पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था।
अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भीड़ ने आरोपी पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी है।
पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जिस जाट के छोरे दरोगा तोमर ने सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को लात मारी थी, उसी को पुलिस की उपस्थिति में भीड़ ने पिटाई कर दी। अब आप देख लो क्या होने वाला है।
यह वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि नमाजियों पर लात बरसाने वाले पुलिसकर्मी की पिटाई हुई है, क्या ये सच है? @DelhiPolice pic.twitter.com/bCewBqXPqL
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) March 10, 2024
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों ने भी यही वीडियो शेयर किया है। एक ने लिखा है कि लात मारने वाले पुलिसकर्मी को भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीटा है। एक अन्य ने लिखा कि उस दिन वो “लात” मारा था तो आज उसकी भी “कुटाई” हो गई। उस दिन उसको सस्पेंड कर दिया गया था और केस भी शुरू हो गया है तो इसी तर्ज पर इसी निकम्मी पुलिस को चाहिए कि इन लोगों की शिनाख्त करके धीरे धीरे गिरफ्तारी शुरू करे।
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ी मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने आए थे। इस दौरान कुछ लोग सड़क पर ही नमाज पढ़ने लगे, जिससे इलाके में यातायात व्यवस्था बाधित हो गया। इसकी शिकायत मिलने पर इंद्रलोक चौकी इंचार्ज एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और लोगों को सड़क खाली करने के लिए कहा। लोगों ने बातों को अनसुना कर दिया। इससे नाराज एसआई ने कुछ लोगों को पीछे से लात मार दी। इसके बाद लोगों ने घटना को लेकर बवाल कर दिया और सभी इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास चौराहे पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण जाम लगने से जखीरा पुल से नजफगढ़ रोड, शास्त्री नगर और केशवपुरम जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
दिल्ली इंद्रलोक नमाज मामले का पूरा वीडियो देखिए
दिल्ली पुलिस के SI मनोज तोमर ने पहले नमाजियों को सड़क से हटाया लेकिन नमाजी हटे नहीं, जबरन नमाज पढ़ने लगे
लेकिन कटा हुआ वीडियो वायरल कर मनोज तोमर को सस्पेंड कराया गया, दिल्ली पुलिस का मनोबल तोड़ा गया
लात वाला सीन बाद में हुआ है pic.twitter.com/nOBIFTQL1B
— sanjeev singh (@Sanjeev26429531) March 8, 2024
जाम में फंसी एम्बुलेंस को निकलवाने पहुंचे थे पुलिसकर्मी
बदसलूकी मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी जिस जगह जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा है, वहां पर एम्बुलेंस सहित कुछ अन्य वाहन फंसे हुए हैं। पहले वह लोगों को वहां से हटने की अपील करता है। बाद में उन्हें खुद ही हटाने लगता है।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो जाती है और बात हाथापाई तक जा पहुंचती है। वीडियो में पुलिसकर्मी की पीठ पर हेलमेट से किसी को वार करते हुए देखा जा सकता है। दूसरी तरफ पुलिसकर्मी की तरफ से लोगों को सड़क से हटाने के लिए धक्का देते हुए देखा जा सकता है। इस बीच हालात इस कदर बिगड़ गए कि पुलिसकर्मी ने लोगों को लात मार दी। इसके बाद से ही मामला बेकाबू हो गया। लोग एकत्र होकर हंगामा करने लगे।
उपद्रवियों ने पथराव किया था
बड़ी संख्या में लोगों ने इंद्रलोक चौकी को घेर लिया और पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे थे। डीसीपी मनोज कुमार मीना ने चौकी में प्रतिनिधिमंडल से बात की, लेकिन आक्रोशित भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। इस बीच भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सार्वजनिक वाहनों पर पथराव भी किया था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."