संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट. सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के खोही परिक्रमा मार्ग चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत भगनपुर की महिला सफ़ाई कर्मी उषा देवी व उसके पति के साथ मारपीट करने वाले ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल व लवलेश कुमार पटेल के विरूद्ध सदर कोतवाली कर्वी में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिसके कारण महिला सफ़ाई कर्मी काफ़ी डरी सहमी है l
पीड़ित महिला सफ़ाई कर्मी ने बताया कि ग्राम प्रधान पति व उसके सहयोगियों द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है इसी दबाव के चलते ग्राम प्रधान पति ने सुलहनामा का कागज़ भी बनवा लिया था लेकिन सुलहनामे से पहले ही मुकदमा पंजीकृत हो गया था लेकिन मुकदमा पंजीकृत हो जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने आरोपियों की नहीं पकड़ा है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जो पीड़ित महिला सफ़ाई कर्मी व उसके पति के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित करा सकते हैं l
सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही है मिशन नारी शक्ति में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन यह दावे जमीनी हकीकत से कोसों दूर नज़र आ रहे हैं l
आज़ 08मार्च है आज़ के दिन राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है लेकिन आज़ महिला दिवस पर भी पीड़ित महिला सफ़ाई कर्मी को न्याय नहीं मिल पा रहा है व न्याय पाने के लिए महिला सफ़ाई कर्मी दर दर भटकती हुई नज़र आ रही है लेकिन पीड़ित महिला सफ़ाई कर्मी को न्याय नहीं मिल पा रहा है l
वहीं आरोपी प्रधान पति दिनेश कुमार पटेल व लवलेश कुमार पटेल खुलेआम घूमते हुए नज़र आ रहे हैं जिनके विरूद्ध पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके कारण पीड़ित महिला सफ़ाई कर्मी को आशंका है कि इनके द्वारा कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित कराई जा सकती है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."