Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 1:54 am

देखते देखते कलेक्ट्रेट की पानी टंकी पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी महिला, वजह ने सबको चौंका दिया

77 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

बस्ती। जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज एक महिला कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। वहां से कूदने की धमकी देते हुए कार्रवाई की मांग करने लगी।पानी की टंकी पर चढ़ने के चलते कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे नीचे उतारा और अपने साथ ले गई।

मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज एक महिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पानी के टंकी पर चढ़ गई। वहां से कूदने की धमकी देते हुए कार्रवाई की मांग करने लगी। पानी की टंकी पर चढ़ने के चलते कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया।

मौके पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी, सिविल लाइन चौकी इंचार्ज सहित कोतवाली पुलिस पहुंची। काफी मान-मनौवल और प्रयास के बाद महिला को पानी की टंकी से नीचे उतर गया। अधिकारियों ने उसकी बात सुनी। महिला ने बताया कि उसका नाम राजमती है और वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसाहज्जाम की रहने वाली है।

महिला का आरोप है कि उसके साथ दुबौलिया थाना क्षेत्र के सैनिया निवासी एक महिला ने मारपीट किया था। इस मामले में उसने मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में उर्मिला की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हुआ था। इससे नाराज होकर महिला के परिजनों ने उसके साथ फिर से मारपीट की और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इसी बात से परेशान होकर वह पानी के टंकी पर चढ़ गई और कार्रवाई की मांग करने लगी। फिलहाल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस महिला को अपने साथ ले गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."